ब्लॉग खोजें

11 महीनों में एचआईवी एड्स ने ली 2400 से अधिक लोगों की जान

मुम्बई।  महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री एकनाथ शिंदे ने बीते मंगलवार को बताया कि राज्य में पिछले 1 साल में एचआईवी के संक्रमण के कारण करीब 24 सौ से अधिक लोगों की मौत हो गई है आपको बता दें कि शिंदे ने शिवसेना के विधायक विलास पोतनीस एक प्रश्न के उत्तर देते हुए कहा था कि महाराष्ट्र में पिछले साल 1 अप्रैल से इस साल फरवरी तक 2460 लोगों की मौत हो गई है.

इसके अलावा बताया कि सरकार ने उन लोगों की जांच की प्रक्रिया रोकी नहीं है और जिन में एचआईवी के संक्रमण की आशंका है .इसी योजना के लिए आवश्यक वित्तपोषण अभी भी जारी है, वहीं शिंदे ने कहा है कि भारतीय राष्ट्रीय सोसायटी द्वारा बताए गए निर्देशों के क्रियान्वयन में कोई देरी भी नहीं करी गई है.

वहीं इसके साथ एचआईवी संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या में सिर्फ महाराष्ट्र में ही नहीं बल्कि पूरे देश में काफी ज्यादा है स्वास्थ्य मंत्री के तत्कालीन राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल द्वारा 1 जनवरी 2019 को राज्यसभा में दिए गए एक जवाब में बताया गया था कि साल 2017 में करीब 87 हजार लोगों की मौत एचआईवी के संक्रमण की वजह से हुई थी.

वहीं इसके अलावा को बता दी कि करीब 69000 से ज्यादा लोगों की मौत हीट्स की वजह से हुई है और एचआईवी का अनुमान 2017 के मुताबिक साल 2017 में करीब 22670 गर्भवती महिलाओं के बच्चे एचआईवी संक्रमण की रोकथाम के लिए एंटी इंटरवेल थेरेपी की जरूरत पड़ी है।

11 महीनों में एचआईवी एड्स ने ली 2400 से अधिक लोगों की जान 11 महीनों में एचआईवी एड्स ने ली 2400 से अधिक लोगों की जान Reviewed by PSA Live News on 10:33:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.