ब्लॉग खोजें

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को रांची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे योग

रांची. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को रांची में मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा। रांची के प्रभात तारा मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मिलित होंगे। इसकी तैयारियों के संबंध में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के सचिव राजेश कोटेचा, मुख्य सचिव डॉ. डीके तिवारी, स्वास्थ्य सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉक्टर सुनील कुमार वर्णवाल के साथ कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा की।

टीम प्रधानमंत्री कार्यालय को अपनी रिपोर्ट सौपेंगी
मुख्यमंत्री ने तैयारियों के बाबत अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया। इससे पहले केंद्र से आए अधिकारियों ने तीन संभावित आयोजन स्थलों का दौरा किया। इसमें प्रभात तारा के अलावा मोरहाबादी मैदान और खेलगांव शामिल हैं। स्थल का निरीक्षण और सीएम के साथ मुलाकात के बाद टीम वापस लौट गई। टीम प्रधानमंत्री कार्यालय को अपनी रिपोर्ट सौपेंगी।

विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर कई निर्देश दिए
इधर, अंतरराष्ट्रीय योगा डे के आयोजन को लेकर स्वास्थ्य सचिव डॉ. नितिन कुलकर्णी ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर कई निर्देश दिए हैं। 28 मई को हुई बैठक में स्वास्थ्य सचिव ने इसमें योगा डे के मौके पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजन स्थल पर एक मेडिकल कैंप लगाने का निर्देश दिया है, जहां लोग डायबिटीज, ब्लड प्रेशर आदि की निशुल्क जांच करा सकेंगे। योगा में पतंजलि योगपीठ के स्टेट प्रभारी, सत्यानंद योग मिशन एवं आर्ट ऑफ लिविंग के योगाचार्य लोग भाग लेंगे।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को रांची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे योग अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को रांची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे योग Reviewed by PSA Live News on 10:09:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.