ब्लॉग खोजें

5 महीने से नहीं मिल रहा टीचर को वेतन, DC ऑफिस आत्मदाह करने की कोशिश

धनबाद।  एक पारा शिक्षक ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष आत्मदाह करने की कोशिश. हालांकि मौके पर उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों ने आत्मदाह करने की कोशिश करने वाले पारा शिक्षक रोका और उसे हिरासत में ले लिया है. पारा शिक्षक का कहना है कि पांच माह से वेतन की नहीं मिला है. इसे लेकर कई बार गुहार लगा चुका हूं, लेकिन कुछ नहीं हो रहा है. बता दें कि मौके पर डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
पुलिस ने आत्मदाह करने की कोशिश करने वाले पारा शिक्षक की पहचान मो.सिद्दकी के रूप में किया है.  मो.सिद्दकी ने डीसी कार्यालय गेट के सामने केरासिन छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास किया. बता दें कि पिछले छह महीने से जिले के 2800 पारा शिक्षकों को मानदेय नहीं मिला है. पारा शिक्षकों ने ईद के पहले मानदेय भुगतान करने का अनुरोध किया था, लेकिन मानदेय का भुगतान नहीं हुआ. उसके बाद पारा शिक्षकों ने कहा कि दो जून तक मानदेय नहीं मिलने पर तीन जून को आत्मदाह करेंगे. इसी के तहत आत्मदाह का प्रयास किया गया.
'सरकार संवेदनहीन'
सिद्दिक ने कहा कि मानदेय भुगतान मामले में सरकार संवेदनहीन हो गई है. बिना आंदोलन के पारा शिक्षकों को उनका वेतन नहीं मिलता है. चार महीना काम करने के बाद एक महीना का मानदेय भुगतान किया जाता है. सरकार के रवैये से क्षुब्ध होकर आत्मदाह कर रहा था.  संघ के राज्य सरंक्षक विक्रांत ज्योति ने कहा कि पारा शिक्षक मजबूर होकर आत्मदाह जैसे कदम उठा रहे हैं.
मुख्यालय से जारी हो रहा मानदेय: डीएसई
इस मामले में डीएसई विनीत कुमार ने कहा कि पारा शिक्षकों को मुख्यालय से सीधे उनके बैंक खाते में मानदेय जारी किया जा रहा है. सोमवार को 12 जिलों का मानदेय जारी करने की बात की गई थी. जल्द ही उनके खाते में मानदेय आ जाएगा. धैर्य रखें. साथ ही उन्होंने कहा कि पारा शिक्षकों के हित के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं।

5 महीने से नहीं मिल रहा टीचर को वेतन, DC ऑफिस आत्मदाह करने की कोशिश 5 महीने से नहीं मिल रहा टीचर को वेतन, DC ऑफिस आत्मदाह करने की कोशिश Reviewed by PSA Live News on 9:44:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.