ब्लॉग खोजें

बिहार में भीषण गर्मी से अब तक 90 लोगों की मौत

पटना। बिहार में लू से हो रही मौत के मद्देनजर आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य के कई हिस्सों में हवाई सर्वेक्षण करेंगे. आपदा प्रबंधन विभाग के नियंत्रण कक्ष से बुधवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदेश में लू लगने से अब तक 90 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें से औरंगाबाद जिले में 41, गया में 35 और नवादा में 14 लोगों की मौत हुई है।

पटना में शनिवार को अधिकतम तापमान 2009 के बाद के पिछले 10 वर्षों के रिकॉर्ड को पार कर गया था. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के पूर्वानुमान में पटना में लू जारी रहने, गया, भागलपुर और पूर्णिया जिले में सामान्य तौर पर बादल छाए रहने की संभावना जतायी है।

बिहार में भीषण गर्मी से अब तक 90 लोगों की मौत बिहार में भीषण गर्मी से अब तक 90 लोगों की मौत Reviewed by PSA Live News on 10:35:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.