ब्लॉग खोजें

विधायक शिवपूजन मेहता पर संगीन आरोप, शिकायत लेकर महिला आयोग पहुंची शिक्षिका

रांची। महिला आयोग के समक्ष मंगलवार को एक गंभीर मामला प्रकाश में आया है।हुसैनाबाद जपला की एक महिला शिक्षक ने हुसैनाबाद के विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। महिला शिक्षक का कहना है कि वह जपला स्थित मध्य विद्यालय हुसैनाबाद में शिक्षक के पद पर पदास्थापित है। लेकिन कुछ दिनों से उन्हें कुशवाहा शिवपूजन मेहता के द्वारा गेस्ट हाउस बुलाया गया। जब महिला शिक्षक ने ऐसा कुछ करने से इनकार कर दिया तब उसे उसे कई प्रकार की यातनाएं दी गई।

विधायक शिवपूजन मेहता पर संगीन आरोप, शिकायत लेकर महिला आयोग पहुंची शिक्षिका विधायक शिवपूजन मेहता पर संगीन आरोप, शिकायत लेकर महिला आयोग पहुंची शिक्षिका Reviewed by PSA Live News on 10:20:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.