लोहरदगा। आज सात पड़हा एडादोन के अंतर्गत सारे गांवों की बैठक सात पड़हा के बेल देवा उराँव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
जिसमें मुख्य रूप से जिला राजी पड़हा समिति लोहरदगा के बेल लक्ष्मीनारायण भगत एवं जिला के कोटवार भी उपस्थित हुए।
आज के नवयुवकों को नशा-पान से दूर रहने की आवश्यकता है।आज युवाओं को शिक्षा की ओर ध्यान देने की आवश्यकता है।जिससे डॉक्टर, इंजीनियर उपयुक्त,बीडीओ,सीओ जैसे स्थानों पर बिराजमान हो सके।किन्तु आज के यूवक नशा-पान की ओर अधिक ध्यान देते रहें हैं और शिक्षा की ओर ध्यान नही के बराबर देतें हैं इस स्थिति में आदिवासी समाज कैसे प्रगति की ओर बढेगा??इसलिए शिक्षा की ओर ध्यान देनें की बहुत ही जरूरी है।
कोटवार गोसाई भगत ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज आदिवासियों को दूसरे धर्म के लोग बरगलाने का कार्य किया जाता रहा है,इससे हमारे समाज के आदमी को बचने की आवश्यकता है।
सात पड़हा बेल ने कहा कि आज पड़हा व्यवस्था को मजबूत करने की आवश्यकता है,जिससे समाज का विकास हो सकें।आज कुछ लोग अपने रोटी सेंकने की फिराक में हैं।
अपने वक्तव्य में सात पड़हा देवान बजरंग उराँव ने कहा कि समाज को मजबूत करने के लिए नवयुवकों को आगे आने की आवश्यकता हैं।आज जिस स्तर से युवतियों में शिक्षा की ओर आकर्षित हो रहे है उसके अपेक्षा में शिक्षा के प्रति नवयुवक बहुत पीछे है। इसमें सुधर लाने की आवश्यकता हैं।
बैठक में निम्नांकित व्यक्ति सम्लित हुए
देवा उराँव, लक्ष्मीनारायण भगत,गोसाई भगत,सुरेंद्र उराँव, महादेव उराँव, तोणेया उराँव, नरसिंह उराँव, सवना उराँव, कमल उराँव, सोमनाथ उराँव,मंगरा उराँव, गोंदे उराँव, इंद्रजीत उराँव, गोनवा उराँव, बिपता उराँव तथा सातों गांवों के पहान, पुजार एंव महतो भी उपस्थित हुए।
जिसमें मुख्य रूप से जिला राजी पड़हा समिति लोहरदगा के बेल लक्ष्मीनारायण भगत एवं जिला के कोटवार भी उपस्थित हुए।
आज के नवयुवकों को नशा-पान से दूर रहने की आवश्यकता है।आज युवाओं को शिक्षा की ओर ध्यान देने की आवश्यकता है।जिससे डॉक्टर, इंजीनियर उपयुक्त,बीडीओ,सीओ जैसे स्थानों पर बिराजमान हो सके।किन्तु आज के यूवक नशा-पान की ओर अधिक ध्यान देते रहें हैं और शिक्षा की ओर ध्यान नही के बराबर देतें हैं इस स्थिति में आदिवासी समाज कैसे प्रगति की ओर बढेगा??इसलिए शिक्षा की ओर ध्यान देनें की बहुत ही जरूरी है।
कोटवार गोसाई भगत ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज आदिवासियों को दूसरे धर्म के लोग बरगलाने का कार्य किया जाता रहा है,इससे हमारे समाज के आदमी को बचने की आवश्यकता है।
सात पड़हा बेल ने कहा कि आज पड़हा व्यवस्था को मजबूत करने की आवश्यकता है,जिससे समाज का विकास हो सकें।आज कुछ लोग अपने रोटी सेंकने की फिराक में हैं।
अपने वक्तव्य में सात पड़हा देवान बजरंग उराँव ने कहा कि समाज को मजबूत करने के लिए नवयुवकों को आगे आने की आवश्यकता हैं।आज जिस स्तर से युवतियों में शिक्षा की ओर आकर्षित हो रहे है उसके अपेक्षा में शिक्षा के प्रति नवयुवक बहुत पीछे है। इसमें सुधर लाने की आवश्यकता हैं।
बैठक में निम्नांकित व्यक्ति सम्लित हुए
देवा उराँव, लक्ष्मीनारायण भगत,गोसाई भगत,सुरेंद्र उराँव, महादेव उराँव, तोणेया उराँव, नरसिंह उराँव, सवना उराँव, कमल उराँव, सोमनाथ उराँव,मंगरा उराँव, गोंदे उराँव, इंद्रजीत उराँव, गोनवा उराँव, बिपता उराँव तथा सातों गांवों के पहान, पुजार एंव महतो भी उपस्थित हुए।
नशा-पान छोड़ शिक्षा की ओर ध्यान देने की जरूरत-लक्ष्मीनारायण
Reviewed by PSA Live News
on
5:35:00 pm
Rating:
Reviewed by PSA Live News
on
5:35:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: