मुख्यमंत्री ने कहा कि एजेंसी जो भी टाइमलाइन दें उस समय पूरा करें। वन विभाग से संबंधित मामले के लिए मंगलवार तक अपना प्रस्ताव समर्पित कर दें। वन विभाग के साथ इन प्रस्तावों पर एक बैठक होगी। जून के अंत तक सभी क्लीयरेंस मिल जाएंगे तथा कार्य शुरू कर दिया जाए। एजेंसी को शासन, स्थानीय प्रशासन या किसी अन्य से समन्वय में कोई परेशानी होने पर तुरंत सूचना दें। इसका निवारण तत्काल किया जाएगा। किंतु, हर हाल में टाइमलाइन जो दिया गया है उस पर कार्य पूरा करना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एजेंसी अगर टाइमलाइन से पहले काम पूरा करती है तो यह और भी अच्छी बात है उन्होंने अपील किया कि आप भी अपना गुडविल बनाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वन विभाग एक टाइम लाइन के तहत् सभी आवश्यक अनुमति दे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रक्रिया को पूरी करनी है प्रक्रिया की अवहेलना नहीं करना है किंतु प्रत्येक प्रक्रिया को भी एक टाइमलाइन के तहत पूरा करना है।
बैठक में प्रत्येक परियोजना की अलग अलग समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री ने यह स्पष्ट किया कि जिसे कार्य पूरा करने में दिलचस्पी नहीं वे कहीं और जाएं।
संवेदकों ने आगे बढ़कर अपनी तारीखें दी । अगले तीन महीनों में सभी ग्रीड सब स्टेशन और ट्रांसमिशन लाइन के कार्य पूरे हो जाएंगे। इससे बिजली की आपूर्ति और उसकी गुणवत्ता में व्यापक सुधार और परिवर्तन आ जायेगा।
बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल, जेयूएसएनएल के एमडी श्री निरंजन कुमार, वन विभाग के विशेष सचिव श्री ए के रस्तोगी, जेयूएसएनएल और वन विभाग के अधिकारी तथा ग्रीड सब स्टेशन तथा ट्रांसमिशन लाइन लगाए जाने वाली एजेंसियों के अधिकारी उपस्थित थे।
हर हाल में टाइमलाइन पर कार्य पूरा करें -रघुवर दास
Reviewed by PSA Live News
on
9:34:00 pm
Rating:
Reviewed by PSA Live News
on
9:34:00 pm
Rating:


कोई टिप्पणी नहीं: