ब्लॉग खोजें

अवैध हथियार देशी डोगा पिस्तौल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

 झज्जर। झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को अवैध असलाह के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है । विशेष रूप से अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ के लिए मुस्तैदी से तैनात सीआईए टू बहादुरगढ की टीम द्वारा एक आरोपी को अवैध  हथियार एक डोगा पिस्तौल देशी के साथ काबू करने में कामयाबी हासिल की गई । मुस्तैदी से गश्त पर तैनात पुलिस की टीम द्वारा थाना सदर झज्जर के एरिया से आरोपी को काबू किया गया। प्रवर पुलिस अधीक्षक झज्जर श्री अशोक कुमार आईपीएस के दिशानिर्देश अनुसार चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मुस्तैदी से कार्रवाई करके अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गांव कबलाना के एरिया से काबू करने में सफलता प्राप्त की गई है।
            जानकारी देते हुए अपराध जांच शाखा द्वितीय बहादुरगढ़ के प्रभारी उप निरीक्षक सत्यवान ने बताया कि विशेष रूप से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त दोषियों की धरपकड़ के लिए झज्जर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत अपराध जांच शाखा द्वितीय बहादुरगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही  लोकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम थाना सदर झज्जर के इलाका में पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात थी। थाना के एरिया में गांव कबलाना के पास मुस्तैदी से तैनात पुलिस की टीम को गुप्त सूचना मिली कि परवीन उर्फ फोके निवासी गांव खुंगाई कबलाना से खुंगाई रोड पर सवारी के इंतजार में खड़ा है। उसके पास नाजायज हथियार है। गुप्त सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौका पर पहुंची। शक की बिनाह पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को काबू किया गया। पकड़े गए युवक की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक डोगा पिस्तौल देशी 12 बोर, एक बेल्ट जिसमें 12 कारतूस 12 बोर, दो मैगजीन जिनमें एक एक कारतूस जिंदा बरामद हुए। अवैध असलाह के साथ पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान परवीन उर्फ फोके पुत्र सूरजमल निवासी गांव खुंगाई जिला झज्जर के तौर पर की गई । पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कारवाही करते हुऐ थाना सदर झज्जर में मामला दर्ज किया गया।
             सीआईए प्रभारी द्वितीय बहादुरगढ़ ने बताया कि अवैध असलाह के साथ पकड़े गए आरोपी प्रवीण ने प्राथमिक पूछताछ में खुलासा करते हुए बताया कि उसके ख़िलाफ़ विभिन्न थानों में अनेक आपराधिक मामले अंकित है। जिनमें मोटरसाइकिल चोरी, छीना झपटी, लूट, हिरासत के दौरान  जेल में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना आदि शामिल है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी को एक अपराधिक मामले में सात वर्ष की सजा भी हुई थी। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ थाना सदर झज्जर की टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए उसे अदालत में पेश किया गया। जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

अवैध हथियार देशी डोगा पिस्तौल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार अवैध हथियार देशी डोगा पिस्तौल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार Reviewed by PSA Live News on 10:25:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.