ब्लॉग खोजें

झूठी सूचना देने पर होगा मुकदमा दर्ज जाना पड़ सकता है जेल

मुजफ्फरनगर। झूठा मुकदमा दर्ज कराने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को जेल भेजा है आरोप है कि थाना नई मंडी और थाना छपार में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज कराए गए थे एसएसपी सुधीर कुमार कुमार सिंह का कहना है कि फर्जी मुकदमा लिखवाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा एसएसपी सुधीर कुमार सिंह व एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में एक प्रेस वार्ता कर दो फर्जी मुकदमों का सनसनीखेज खुलासा किया है एसएसपी ने बताया कि थाना नई मंडी में छपार पर अभियुक्तों के द्वारा सूचना दी गई थी कि उन पर जानलेवा हमला किया गया है पुलिस टीम द्वारा मामलों की जांच की गई तो दोनों ही मामले झूठे पाए गए थाना छपार पर वादी यशपाल निवासी तेजलहेड़ा ने अपने ही गांव के ही 3 लोगों पर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया था आरोप है कि तीनों को झूठा फंसाने के लिए पिता ने ही अपने पुत्र के दाहिने हाथ पर तमंचे से गोली मारकर घायल कर दिया बाद में डायल 100 पर मामले की झूठी सूचना दी जब इस संबंध में थाना छपार प्रभारी ने गहनता से जांच की तो पता चला कि तीनों व्यक्तियों को झूठे मुकदमे में फंसाने के लिए ही पिता ने पुत्र को गोली मारी थी वहीं दूसरा मामला थाना नई मंडी का है यहां अंकुर निवासी बच्चन सिंह कॉलोनी ने खुद को गोली मारकर डायल 100 को सूचना दी थी सूचना पर पहुंचे डायल 100 प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने जांच की तो मामला फर्जी निकला आरोप है कि उसने प्रेम प्रसंग में असफल होने पर किसी व्यक्ति को फसाने के लिए साजिश रची जब इस मामले की जांच नई मंडी थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह व एसआई सर्वेश कुमार वे उनकी  टीम ने की तो मामला फर्जी निकला और जांच में पता चला कि अंकुर एक अपराधिक व्यक्ति है अंकुर के खिलाफ पूर्व में भी एक दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं और यह हिस्ट्रीशीटर भी है एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के कड़े आदेश के बाद इन दोनों फर्जी सूचना देने वाले अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है साथ ही सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि जिले में हो रही डकैती हत्या लूट मार चोरी जैसी घटनाओं की झूठी सूचना पुलिस को देने वाले अभियुक्तों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी और जो व्यक्ति फोन पर झूठी सूचना देता है उसके खिलाफ भी मुकदमा लिख कर जेल भेजा जाएगा एसएसपी सुधीर कुमार सिंह वे उच्च अधिकारियों ने थाना नई मंडी पुलिस के  इस सराहनीय  भरे  कार्य की तारीफ की और  नई मंडी थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह व एसआई सर्वेश कुमार हेड कॉस्टेबल कौशल व कांस्टेबल मनोज वे थाना नई मंडी पुलिस की पीठ थपथपाई।

झूठी सूचना देने पर होगा मुकदमा दर्ज जाना पड़ सकता है जेल झूठी सूचना देने पर होगा मुकदमा दर्ज जाना पड़ सकता है जेल Reviewed by PSA Live News on 5:37:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.