नई अनाज मंडी में शेड न. 1 के नीचे संत कबीरदास जयंती समारोह का आयोजन किया गया था जबकि मंडी के शेड न.2 के नीचे समारोह में हिस्सा लेने के वाले लोगों के लिए आयोजकों द्वारा भोजन की व्यवस्था की गयी थी। भोजन व्यवस्था काफ़ी अव्यवस्थित रही थी, जिसके चलते दोपहर भोज के दौरान लोगों में काफ़ी अफ़रा तफ़री मची थी और बाहर से आए लोगों के कपड़े तक सब्ज़ी में सनकर ख़राब हो गए थे। समारोह के एक दिन बाद तक यहां की सफाई न होने के चलते सोमवार को झूठी डिस्पोज़ल प्लेट मंडी में चारों ओर बिखरी दिखाई दी। दिनभर हालत यह रही कि हवा में ये झूठी डिस्पोज़ल प्लेट पूरी अनाज मंडी में उड़ती दिखाई दी और दुकानों के बाहर व अंदर इक्कठी होकर इनके जगह जगह ढेर लग गए। इससे पूरा दिन यहां के आढ़तियों को बहुत परेशानी हुई, जो पूरा दिन बार बार अपनी दुकानों से इन झूठी डिस्पोज़ल प्लेटों को साफ करते रहे। इस प्रकार सरकारी आयोजन होने के बावजूद सरकार स्वयं अपने ही द्वारा चलाये गए स्वच्छता अभियान को यहां धत्ता लगाती नजर आयी और सरकारी आयोजन के द्वारा फैलाया गया यह कुड़ा यहां के आढ़तियों के लिए गले की फ़ांस बनता प्रतीत हुआ।
क़ानून की उड़ी धज्जियाँ
राज्य स्तरीय संत कबीर दास जयंती के दौरान मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में उस समय सरेआम क़ानून की धज्जियाँ उड़ती दिखाई दी जब भोजन के दौरान थरमोकोल की बजाय प्लास्टिक की डिस्पोज़ल प्लेट इस्तेमाल की गयी।
इन्होंने समारोह स्थल की साफ सफाई के लिए लगाई थी विशेष ड्यूटी : एडीसी
संत कबीरदास जयंती के नोडल अधिकारी एडीसी मनीष नागपाल ने कहा कि वो सफाई को लेकर पहले से ही विशेष सचेत थे और उन्होंने स्वयं नगर परिषद् के अधिकारियों की समारोह स्थल साफ रखने की विशेष ड्यूटियाँ लगाई थी। इसके लिए उन्होंने समारोह स्थल पर विशेष तैर पर डस्टबीन भी रखवाए थे। अगर इसके बावजूद भी अनाज मंडी में झूठी डिस्पोज़ल प्लेट बिखरी पड़ी हैं तो वो तुरंत बग़ैर किसी देरी के नगर परिषद व मार्कीट कमेटी अधिकारियों को बोलकर इन्हें यहां से साफ करवाएंगे। उन्होंने माना कि प्लास्टिक बैन होने के बावजूद अगर प्लास्टिक के गिलास अथवा प्लेटें इस्तेमाल में लायी गयी हैं तो ग़लत हैं।
मुख्यमंत्री के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में फैली गंदगी
Reviewed by PSA Live News
on
2:34:00 pm
Rating:
Reviewed by PSA Live News
on
2:34:00 pm
Rating:


कोई टिप्पणी नहीं: