ब्लॉग खोजें

हार के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ लामबंद हुए पार्टी नेता

संपादक -अशोक झा। झारखंड लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस पार्टी में तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है. पार्टी के दिग्गज और वरिष्ठ नेताओं ने हार का सारा ठिकरा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय पर फोड़ा है और उनके खिलाफ लामबंद हो गए हैं. पूर्व प्रदेश मंत्री और वरीय नेता मन्नान मल्लिक ने न्यूज 18 से खास बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष के लिए डॉ. अजय को अयोग्य घोषित कर दिया. उनका कहना है कि वर्तमान लोकसभा चुनाव में हुए समझौते के मुताबिक अब कांग्रेस को झामुमो के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ना चाहिए.
महागठबंधन के फॉर्मूले का हो सम्मान
झामुमो को बड़ा भाई मानते हुए कांग्रेस को महागठबंधन के फॉर्मूले का सम्मान करना चाहिए. लेकिन प्रदेश अध्यक्ष ऐसा नहीं कर पा रहे हैं और आए दिन दोनों ही ओर से कुछ ऐसे बयान आ रहे हैं जिससे एक-दूसरे के खिलाफ खटास बढ़ रही है. झारखंड में महागठबंधन इसीलिए हुआ था कि यहां बीजेपी को बढ़ने से रोका जाए. इसके लिए झामुमो ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को सहयोग दिया और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस वो साथ देने से मुकर रहे हैं.
टिकट देने के नाम पर होता है धोखा
वहीं आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक नाराजगी जताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी में कहा कुछ जाता है और होता कुछ और ही है. यहां टिकट देने के नाम पर धोखा बहुत मिलता है.  हालांकि उन्होंने कहा कि वे 71 साल के उम्र में भी फिट है. अगर पार्टी उनपर भरोसा करते हुए टिकट दे तो वे धनबाद विधानसभा से चुनाव में उतरने के लिए तैयार हैं. चुनाव लड़ने में उम्र कोई बाधा नहीं है।

हार के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ लामबंद हुए पार्टी नेता हार के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ लामबंद हुए पार्टी नेता Reviewed by PSA Live News on 9:41:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.