संपादक - अशोक झा।
रांची। भ्रष्टाचार उन्मुलन संघ ने डेढ़ महीने पहले की गयी शिकायत जिसमे विभिन्न विद्यालयों द्वारा मार्कशीट और टीसी देने के एवज में 100 रु से लेकर 500 रु तक की वशूली की बात प्रमाण के तौर पर सम्बंधित विद्यालय की वीडियो के साथ की गयी थी जिस पर DEO कार्यालय द्वारा कोई कार्यवाही नही की गयी जिसे लेकर आज DEO का घेराव किया गया जिसके बाद राँची DEO द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बंधित विद्यालयों को नोटिस भेजा गया विदित हो की संघ ने आज से डेढ़ महीने ही DEO को लिखित शिकायत कर और प्रमाण के तौर पर वीडियो के साथ जानकारी दी थी की राँची के कुछ विद्यालय जिसमे संत जॉन, संत लुइस,उर्सुलाइन कान्वेंटइत्यादि बच्चों से टीसी और मार्कशीट देने के नाम पर 100 रुपये से लेकर 500 रुपये तक वशूल रहे है जो की अवैध है पर विभाग की ओर से इन स्कूल पर कोई कार्यवाही नही हुई जिस कारण से आज संघ के सदस्यों ने DEO का घेराव किया जिसके बाद तुरंत ही इन विद्यालयों को नोटिस भेजा गया संघ की ये मांग है कि जिन बच्चों ने पैसे देकर टीसी और मार्कशीट ले ली है उन्हें उनके पैसे वापस की जाये और स्कूल पर कार्यवाही हो अन्यथा संघ DEO कार्यालय और सम्बंधित स्कूल में तालाबंदी करेगी
आज के कार्यक्रम में ब्रजेश कुमार,चन्दन सिंह,मुकुल कुमार,प्रियांशु कुमार,प्रभात कुमार,अमरजीत कुमार,राहुल कुमार,रोबिन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
रांची। भ्रष्टाचार उन्मुलन संघ ने डेढ़ महीने पहले की गयी शिकायत जिसमे विभिन्न विद्यालयों द्वारा मार्कशीट और टीसी देने के एवज में 100 रु से लेकर 500 रु तक की वशूली की बात प्रमाण के तौर पर सम्बंधित विद्यालय की वीडियो के साथ की गयी थी जिस पर DEO कार्यालय द्वारा कोई कार्यवाही नही की गयी जिसे लेकर आज DEO का घेराव किया गया जिसके बाद राँची DEO द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बंधित विद्यालयों को नोटिस भेजा गया विदित हो की संघ ने आज से डेढ़ महीने ही DEO को लिखित शिकायत कर और प्रमाण के तौर पर वीडियो के साथ जानकारी दी थी की राँची के कुछ विद्यालय जिसमे संत जॉन, संत लुइस,उर्सुलाइन कान्वेंटइत्यादि बच्चों से टीसी और मार्कशीट देने के नाम पर 100 रुपये से लेकर 500 रुपये तक वशूल रहे है जो की अवैध है पर विभाग की ओर से इन स्कूल पर कोई कार्यवाही नही हुई जिस कारण से आज संघ के सदस्यों ने DEO का घेराव किया जिसके बाद तुरंत ही इन विद्यालयों को नोटिस भेजा गया संघ की ये मांग है कि जिन बच्चों ने पैसे देकर टीसी और मार्कशीट ले ली है उन्हें उनके पैसे वापस की जाये और स्कूल पर कार्यवाही हो अन्यथा संघ DEO कार्यालय और सम्बंधित स्कूल में तालाबंदी करेगी
आज के कार्यक्रम में ब्रजेश कुमार,चन्दन सिंह,मुकुल कुमार,प्रियांशु कुमार,प्रभात कुमार,अमरजीत कुमार,राहुल कुमार,रोबिन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
भ्रष्टाचार उन्मूलन संघ ने किया आज DEO का घेराव
Reviewed by PSA Live News
on
10:09:00 pm
Rating:
Reviewed by PSA Live News
on
10:09:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: