ब्लॉग खोजें

JMM-कांग्रेस गठबंधन में दरार, विधानसभा चुनाव में अकेले जा सकती है शिबू सोरेन की पार्टी

रांची। उत्तर प्रदेश के बाद अब झारखंड में भी गठबंधन पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी गठबंधन में दरार की खबरें हैं तो झारखंड में जेएमएम और कांग्रेस के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. लोकसभा चुनाव में मिली हार और कांग्रेस के साथ गठबंधन के नफा-नुकसान पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के केंद्रीय कार्यकारिणी की समीक्षा बैठक हुई. इस बैठक में जेएमएम के विधायकों ने कांग्रेस के साथ गठबंधन के कई नुकसान बताए हैं.
इस बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन में जाने से फायदा नहीं होने वाला. ऐसे में अकेले जाने का विकल्प ज्यादा अच्छा है. इसके साथ ही जेएमएम विधायकों ने कहा कि हमारे साथ गठबंधन से कांग्रेस को लाभ हुआ है, लेकिन उनका वोट हमारी पार्टी को नहीं मिला.
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और जेएमएम को मिली एक-एक सीट
सोमवार को जेएमएम चीफ शिबू सोरेन के आवास पर हुए बैठक में इस बात पर गंभीरता से विचार हुआ कि लोकसभा चुनाव में गठबंधन के प्रदर्शन को देखते हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी को अकेले ही जाना चाहिए. बता दें कि राज्य की 14 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस और जेएमएम को मात्र एक-एक सीट पर जीत मिली थी. वहीं, जेएमएम को अपने गढ़ दुमका में भी जीत नहीं मिल पाई.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विधायकों ने राहुल गांधी के नेतृत्व पर भी सवाल उठाए. उनका कहना था कि राहुल के नेतृत्व में पार्टी कमजोर हुई है. कांग्रेस के लोग संवाद नहीं करते. इस छवि का असर हम पर भी पड़ा।

JMM-कांग्रेस गठबंधन में दरार, विधानसभा चुनाव में अकेले जा सकती है शिबू सोरेन की पार्टी JMM-कांग्रेस गठबंधन में दरार, विधानसभा चुनाव में अकेले जा सकती है शिबू सोरेन की पार्टी Reviewed by PSA Live News on 10:06:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.