ब्लॉग खोजें

RIMS में खुलेगा न्यूरोलॉजी विभाग, की जा रही चिकित्सकों की नियुक्तियां

रांची। सूबे के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में ही अब उनका इलाज संभव होगा. रिम्स में नया न्यूरो विभाग खुलने जा रहा है, जिसमें अनुभवी और प्रतिष्ठित डॉक्टर मरीजों का इलाज करेंगे. रिम्स में न्यूरोलॉजी विभाग खोले जाने को लेकर चिकित्सकों की नियुक्तियां की जा रही है. आज दिल्ली एम्स की न्यूरोलॉजी स्पेशलिस्ट डॉ. अनिषा थॉमस ने विधिवत रूप से ज्वाइन भी कर लिया है. इसके अलावा एम्स रायपुर के डॉ. सुरेंद्र कुमार ने भी आज ज्वाइन किया है.
रिम्स अधीक्षक की माने तो लगातार चिकित्सकों की बहाली की जा रही है. कुल 47 डॉक्टरों की बहाली की जाएगी. इनमें से कुछ डॉक्टर क्रिटिकल केयर यूनिट में तो कुछ को दूसरी जगह पदस्थापित किया जाएगा. न्यूरोलॉजी विभाग के खुलने से न सिर्फ मरीजों को फायदा होगा बल्कि दूसरे विभागों को भी काफी मदद मिलेगी.
विज्ञापन
रिम्स में अपना योगदान देने आई दिल्ली एम्स की न्यूरो विशेषज्ञ डॉ. अनिषा थामस की माने तो वो गरीब और मजबूर लोगों की सेवा करने के उद्देश्य से दिल्ली छोड़ कर रांची आई हैं. केरल की रहने वाली डॉक्टर अनिशा थॉमस को भरोसा है कि नए विभाग के खुलने से मरीजों को काफी फायदा होगा और यहां मेडिकल की पढ़ाई कर रहे युवा डॉक्टरों को भी काफी मदद मिलेगी.
रिम्स सूबे का सबसे बड़ा अस्पताल है. यहां न्यूरो के मरीजों के इलाज को लेकर अलग से कोई विशेष व्यवस्था नहीं थी. दूसरे विभाग के डॉक्टर ही न्यूरो के मरीज का इलाज किया करते थे या फिर उन्हें बाहर भेजा जाता था. नये विभाग के खुलने से और समय पर उचित इलाज होने से कई लोगों की जान बच सकेगी. इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है।

RIMS में खुलेगा न्यूरोलॉजी विभाग, की जा रही चिकित्सकों की नियुक्तियां RIMS में खुलेगा न्यूरोलॉजी विभाग, की जा रही चिकित्सकों की नियुक्तियां Reviewed by PSA Live News on 5:54:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.