ब्लॉग खोजें

मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना" का लाभ राज्य के 35 लाख किसानों तक पहुंचाना प्राथमिकता-रघुवर दास

रांची। मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने "मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना" के शुभारंभ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले के सभी उपायुक्तों, कृषि एवं राजस्व विभाग के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों, अंचल निरीक्षकों, राजस्व कर्मचारियों के अलावा इस प्रक्रिया में जुड़े सभी लोगों को बधाई और साधुवाद दिया. उन्होंने कहा कि राज्य के 35 लाख किसानों तक योजना का लाभ पहुंचाने में आपकी कड़ी मेहनत आगे भी निरंतर जारी रहे यह सुनिश्चित करें. राज्य के किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त करना सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करनी है. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करना हम सभी का कर्तव्य होना चाहिए. राज्य के सभी जिलों में आज "मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना" का विधिवत शुभारंभ हुआ है. इस योजना को मिशन मोड में चलाकर लक्षित किसानों तक पहुंचाना ही प्राथमिकता है।


मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना" का लाभ राज्य के 35 लाख किसानों तक पहुंचाना प्राथमिकता-रघुवर दास मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना" का लाभ राज्य के 35 लाख किसानों तक पहुंचाना प्राथमिकता-रघुवर दास Reviewed by PSA Live News on 9:51:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.