ब्लॉग खोजें

राजनीति में युवाओं का सिर्फ़ शोषण किया है सुदेश महतो ने-ललित

रांची। आज महाराजा होटल ,रेडियम रोड में एक प्रेस कॉन्फ़्रेन्स कर आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव श्री ललित ओझा ने आजसू पार्टी से अपने इस्तीफ़े की घोषणा की साथ ही श्री ओझा ने आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष श्री सुदेश महतो पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष श्री सुदेस महतो सिर्फ़ ब्यक्तिगत स्वार्थ के लिए राजनीति करते हैं,युवाओं को बरगलाकर उनका राजनीति में इस्तेमाल करते हैं ,साढ़े चार वर्ष तक वे जनसभाओं में खुलेआम रघुवर दास कि सरकार को कोसते है और अपने कार्यकर्ताओं एवं जनता से वादा करते हैं के 2019 में आजसू सभी विधानसभा से चुनाव लड़ेगी ताकि कार्यकर्ता उनके झंडे को ढोते रहे और जब चुनाव नज़दीक आता है तो दिल्ली जाकर कार्यकर्ताओं का मान सम्मान का सौदा कर देते हैं और यह इन्होंने पहली बार नहीं किया है ,झारखंड बनने के बाद  से ही ये जोड़ तोड़ कर सत्ता के लालच में हमेशा सरकार में बने रहे ,सिर्फ़ व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए इन्होंने वर्ष 2019 के चुनाव में इन्होंने विधायक श्री नवीन जयसवाल ,विधायक योगेन्द्र महतो,चक्रधरपुर के विधायक सामद की सीट का सौदा कर लिया अंतिम समय में ये सभी नेता दूसरे दलों में जाकर विधायक बने,इनका इतिहास यही है कि जो भी युवा मेहनत कर के पार्टी को अपने क्षेत्र में मज़बूत करता है ये सभी का सौदा अपने स्वार्थ के लिए कर देते है एवं स्वयं या इनके रिश्तेदार सरकार में मंत्री बनते हैं।कई क़द्दावर एवं युवा नेता जैसे कमल किशोर भगत,आस्तिक महतो ,विकाश सिंह मुंडा,प्रवीण प्रभाकर,प्रभाकर तिरकी ,अनिल महतो,गुणा महतो,प्रदीप प्रसाद,अशोक गहलोत,विकाश सिंह,कुलजीत सिंह,वरुण साहू,राजीव जयसवाल,मुनचुन राय जैसे पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता दुःखी मन से आजसू छोड़ चुके अतः युवाओं से हम यही अनुरोध करते हैं कि अगर वो राजनीति में जाकर समाजसेवा करना चाहते हैं तो भूल कर भी आजसू पार्टी में ना आयें यहाँ सिर्फ़ चापलूस एवं अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए राजनीति करने वाले लोग रह गये हैं ।
   श्री ओझा ने कहा कि वे कुछ दिनो बाद अपने समर्थकों के साथ विचार विमर्श कर आगे कि रणनीति तय करेंगे।

राजनीति में युवाओं का सिर्फ़ शोषण किया है सुदेश महतो ने-ललित राजनीति में युवाओं का सिर्फ़ शोषण किया है सुदेश महतो ने-ललित Reviewed by PSA Live News on 9:52:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.