ब्लॉग खोजें

हिन्दू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष सुजीत सिंह राँची के स्थानीय सांसद संजय सेठ से मिले

रिपोर्टर - संजय कुमार।
रांची। आज कुछ दिन पूर्व एकरा मस्जिद के सामने घटी घटना में विवेक  और दीपक के परिजन के साथ हिन्दू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष सुजीत सिंह राँची के स्थानीय सांसद संजय सेठ जी के आवास पहुँचे । उनसे मिलकर महानगर अध्यक्ष ने उन्हें   वास्तविक स्थिती से अवगत कराया । वास्तविक स्तिथि से होकर सांसद संजय सेठ जी ने हर सम्भव मदद का वादा किया । उन्हीने कहा कि वो पीड़ित परिवार के साथ हमेशा खड़े है वो उनके सभी तरह के मदद को तैयार है । मौके पर हिन्दू जागरण मंच के रवि सिन्हा, गजब तिवारी सहित सैकड़ो स्थानीय निवासी मौजूद थे ।


हिन्दू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष सुजीत सिंह राँची के स्थानीय सांसद संजय सेठ से मिले हिन्दू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष सुजीत सिंह राँची के स्थानीय सांसद संजय सेठ से मिले Reviewed by PSA Live News on 7:58:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.