अमर बाउरी का बयान -
रांची । रविवार को न्यूज़ चैनल, सोशल मीडिया, वेब मीडिया एवं राज्य के प्रतिष्ठित अखबारों में छपी खबर "झारखंड: पुलिस के सहयोग से खाली कराया जाएगा अमर बाउरी का आवास, विभाग ने की तैयारी" से यह स्पष्ट होता है कि झारखंड सरकार को अपनी ताकत पर अहंकार हो गया है। राज्य सरकार, पूर्व मंत्री एवं वर्तमान में जीते हुए विधायक का इस तरह मानहानि नही कर सकती है।
राज्य सरकार के भवन निर्माण विभाग के पत्रांक का.आ. सं. भ- राज.आ.आ. 01/12275(भ) दिनांक 14.02.2020 को मुझे धुर्वा सेक्टर-3, एफ-25 आवंटित किया गया था। लेकिन 16 जून 2020 तक मुझे आवंटित आवास विभाग द्वारा खाली करवा कर मुझे हस्तान्तरित नही किया गया। वर्तमान में उक्त आवंटित आवास में मरम्मती का कार्य चल रहा है। वहीं 30 जून 2020 को मैंने भवन निर्माण विभाग के सचिव को पत्र लिख कर सूचित किया कि मुझे आवंटित आवास के सभी बाथरूम की स्थिति ठीक नही है, इसे अविलंब ठीक करवाया जाए। लेकिन अभी तक इस पत्र के आलोक में किसी भी प्रकार की कोई ठोस कार्रवाई नही की गई है।
ऐसे में सरकार और उनके पदाधिकारियों के द्वारा अखबारों, न्यूज़ चैनल, वेब मीडिया एवं सोशल मीडिया के जरिये पुलिस के माध्यम से घर खाली करवाने की धमकी जायज नही है।
मैं सरकार एवं उनके पदाधिकारियों से कहना चाहता हूं कि मैं कोई हारा हुआ विधायक नही हूँ। पूर्व की सरकार में मैं मंत्री रह चुका हूँ। ऐसे में भी अगर सरकार एवं उनके पदाधिकरियों को लगता है कि वे ताकत के बल पर घर खाली करवा सकते गई तो वे करवा लें और मेरा सामान सरकारी आवास से बाहर निकाल दें।
झारखंड के पूर्व मंत्री अमर बाउरी ने सरकार को अपना आवंटित घर जल्द देने की मांग किया
Reviewed by PSA Live News
on
9:36:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें