रांची । 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए 11 टीकाकरण केंद्र
18-44 आयु वर्ग के लिए 02 केंद्रों में मिलेगा Covaxin का 2nd Dose
रांची जिला के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों में 45 वर्ष से अधिक और 18-44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। साथ ही Covaxin 2nd Dose के लिए भी टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं।
■45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए (Covaxin 2nd Dose) टीकाकरण केंद्रों की सूची
1. सेंट्रल स्कूल, सेक्टर-2 धुर्वा
2. कॉमर्स सेंटर, अशोक नगर
3. यूपीएचसी, चुटिया
4. प्रोजेक्ट भवन
5. नेपाल हाउस
6. हटिया स्कूल
7. रेड क्रॉस हॉस्पिटल
8. राजकीय प्राथमिक विद्यालय-2(हिन्दी)थड़पकना
9. गवर्नमेंट मिडिल स्कूल बीएमपी वन केंपस डोरंडा
10. पुलिस लाइन
11. गवर्मेंट स्कूल, बजरा
■18-44 वर्ष आयुवर्ग के लिए (Covaxin 2nd Dose) टीकाकरण केंद्रों की सूची
1. नेपाल हाउस (वर्कप्लेस)
2. सीसीएल हॉस्पिटल, गांधीनगर

कोई टिप्पणी नहीं: