ब्लॉग खोजें

Covaxin 2nd Dose के लिए टीकाकरण केंद्रों की सूची

 रांची । 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए 11 टीकाकरण केंद्र


18-44 आयु वर्ग के लिए 02 केंद्रों में मिलेगा Covaxin का 2nd Dose


रांची जिला के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों में 45 वर्ष से अधिक और 18-44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। साथ ही Covaxin 2nd Dose के लिए भी टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं।



45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए (Covaxin 2nd Dose) टीकाकरण केंद्रों की सूची


1. सेंट्रल स्कूल, सेक्टर-2 धुर्वा

2. कॉमर्स सेंटर, अशोक नगर

3. यूपीएचसी, चुटिया

4. प्रोजेक्ट भवन

5. नेपाल हाउस

6. हटिया स्कूल

7. रेड क्रॉस हॉस्पिटल

8. राजकीय प्राथमिक विद्यालय-2(हिन्दी)थड़पकना

9. गवर्नमेंट मिडिल स्कूल बीएमपी वन केंपस डोरंडा

10. पुलिस लाइन

11. गवर्मेंट स्कूल, बजरा


■18-44 वर्ष आयुवर्ग के लिए (Covaxin 2nd Dose) टीकाकरण केंद्रों की सूची


1. नेपाल हाउस (वर्कप्लेस)

2. सीसीएल हॉस्पिटल, गांधीनगर


Covaxin 2nd Dose के लिए टीकाकरण केंद्रों की सूची Covaxin 2nd Dose के लिए टीकाकरण केंद्रों की सूची Reviewed by PSA Live News on 12:36:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.