रांची । सामाजिक संस्था स्नेह फाउंडेशन कि ओर से पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत लेफिटनेंट कर्नल शहीद संकल्प शुक्ला जी की पुण्यतिथि के अवसर पर स्थित कांके डैम चिल्ड्रेन पार्क में शहीद संकल्प शुक्ला जी कि याद में वृक्षारोपण किया गया।इस अवसर पर फलदार एवं छाया दार वृक्ष लगाए गए।इस अवसर पर लोगों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में शहीद संकल्प शुक्ला जी कि धर्मपत्नी डॉ प्रिया संकल्प शुक्ला एवं पुत्री सारा संकल्प शुक्ला उपस्थित थीं।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समाजसेवी संजय कुमार जायसवाल, स्नेह फाउंडेशन आशुतोष द्विवेदी,राजीव रंजन ,प्रो डॉ सुभाष साहू,राष्ट्रीय सेवा योजना राँची विश्वविद्यालय के स्वयंसेवक एवं टीम ग्रीन के सदस्य शुभम चौधरी,मुकेश नायक,शिक्षा कच्छप, गौरव अग्रवाल, धीरज अग्रवाल, अवदेश ठाकुर,ऋषभ सिंह,राहुल ,संतोष कुमार भगत,युवराज कुमार,श्रीकांत कुमार,आदि कई पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थे।यह जानकारी अमन ने दी।
लेफ्टिनेंट कर्नल शहीद संकल्प शुक्ला कि याद में किया वृक्षारोपण
Reviewed by PSA Live News
on
11:12:00 pm
Rating:
Reviewed by PSA Live News
on
11:12:00 pm
Rating:


कोई टिप्पणी नहीं: