स्वच्छता कार्य में सम्मानित होने पर कलेक्टर ने निगमायुक्त सहित उनकी टीम को दी बधाई

 


रवि प्रसाद प्रजापति की रिपोर्ट

मध्य प्रदेश/सिंगरौली । विगत दिवस इंदौर में आयोजित स्वच्छ प्रेरणा महोत्सव के दौरान माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के द्वारा स्वच्छता मे उतकृष्ट कार्य करने एवं 3 स्टार शहर के लिए सिंगरौली को 50 लाख रूपयें एवं प्रशास्ति पत्र देकर सम्मनित किया गया था। आज कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी सिंह एवं स्वच्छता कार्य में लगे टीमो को बधाई देते हुये कहा कि हमे निरंतर स्वच्छता स्टार रैकिंग के लिए आगे बेहतरीन कार्य करना होगा । जिसके लिए नियमित रूप से कार्य किया जाये। इस अवसर पर नगर निगम के अधीक्षण यंत्री व्हीपी उपाध्याय, उपायुक्त आर.पी बैस, उपायुक्त वित्त सत्यम मिश्रा, कार्यपालन यंत्री आर.के जैन, सहायक यंत्री रत्नाकर गजभिये, स्वच्छता समन्वयक अमित सिंह, आईईसी मैनेजर अशीष शुक्ला, रावेन्द सिंह सहित सभी सफाई मित्रो को बधाई दी गई।


स्वच्छता कार्य में सम्मानित होने पर कलेक्टर ने निगमायुक्त सहित उनकी टीम को दी बधाई स्वच्छता कार्य में सम्मानित होने पर कलेक्टर ने निगमायुक्त सहित उनकी टीम को दी बधाई Reviewed by PSA Live News on 11:19:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Blogger द्वारा संचालित.