ब्लॉग खोजें

बजरंग दल राँची महानगर का चुटिया में होगा शौर्य संचलन


 राँची । 
बजरंग दल रांची महानगर की बैठक चुटिया स्थित श्री राम मंदिर में महानगर अध्यक्ष कैलाश केसरी जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में शौर्य संचलन के लिए विभिन्न नगरों में बैठक व संपर्क करने की बातें हुई। व्यवस्था सम्बन्धी कई बातें हुई और इसके लिए नामों की सूची भी बनी। बैठक में विश्व हिंदू परिषद प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह जी, बजरंग दल प्रांत प्रशिक्षण प्रमुख रंगनाथ महतो, सामाजिक समरसता प्रमुख मिथिलेश्वर मिश्र, विभाग मंत्री कृष्णचंद्र झा जी, विभाग संयोजक अमर प्रसाद, विभाग सेवा प्रमुख रविशंकर राय, महानगर संयोजक प्रकाश रंजन, नगर अध्यक्ष बाबूलाल ठाकुर, बबीता सिंह, अमित केशरी, अजित दुबे, विक्रम जी, रेखा महतो, विश्वरंजन जी, शिवम जी सहित कई लोग उपस्थित थे।


बजरंग दल राँची महानगर का चुटिया में होगा शौर्य संचलन बजरंग दल राँची महानगर का चुटिया में होगा शौर्य संचलन Reviewed by PSA Live News on 10:54:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.