ब्लॉग खोजें

ताला तोड़कर चोरी करके ले गया चोर बीस हजार रुपए और जेवर गहने, मध्य प्रदेश के दूध मनिया ग्राम पंचायत का मामला

 


रवि प्रसाद प्रजापति की रिपोर्ट

सिंगरौली। जिले के सरई थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत दूध मनिया मोहल्ला बड़का डोल अजब गजब मामला देखने का मिला है।जिसमें आपको बता दें कि गेंदा देवी साकेत पत्ती स्व श्री बुद्ध सेन साकेत अपने पड़ोसी के घर में बारात देखने के के लिए गए थे।

लेकिन कुछ ही चोरी करते हुए देखें लेकिन उनकी आवाज सुनकर चोर सामान लेकर भाग गया। परिजनों ने गांव में गुहार लगाया और गांव के आसपास के लोग जुटे गए।

घर के लोगों ने बताया कि चोर चोरी करके ₹20000 जो पैसा हमने पीएम आवास बनवाने के लिए रखे थे और इंपोर्टेड दस्तावेज (बटुआ, थाली, पेटी, कपड़े) घर के बाहर  मैदान में बिखरे हुए थे।

घर के परिजनों का आरोप है कि लगातार हमारे घर में 6 महीने के अंदर में चोरी होता रहता है। और इस मामले में उन्होंने  सरई थाना पर कई बार रिपोर्ट दर्ज कराई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।

उनका कहना है कि चोरी करने वाला और कोई नहीं बल्कि बृजभान बसोर, च रकू साकेत, शिव बदन साकेत, शिवरतन साकेत, निवासी ग्राम दूध मनिया के बताए जा रहे हैं इनके द्वारा चोरी किया गया है और कई बार चोरी करते हुए पकड़े गए हैं घर के परिजनों पर उन्होंने मोटरसाइकिल पर सवार होकर छाती पहुंचाने का कोशिश भी किए थे। 

जब हमने पुलिस थाना सरई में कई बार शिकायत किए इस पर सरई पुलिस कोई करवाही नहीं कर रही है। 


ताला तोड़कर चोरी करके ले गया चोर बीस हजार रुपए और जेवर गहने, मध्य प्रदेश के दूध मनिया ग्राम पंचायत का मामला ताला तोड़कर चोरी करके ले गया चोर बीस हजार रुपए और जेवर गहने, मध्य प्रदेश के दूध मनिया ग्राम पंचायत का मामला Reviewed by PSA Live News on 9:00:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.