ब्लॉग खोजें

उपायुक्त ने ओमिक्रॉन को लेकर सतर्क और तैयार रहने का दिया निर्देश

 


रांची ।
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में "आपके अधिकार-आपकी सरकार, आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत मिलने वाले आवेदनों के निष्पादन की गति, शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण को लेकर लेकर चल रहे कार्यों, ई श्रम पोर्टल पर असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को जोड़ने व मतदाता सूची पुनरिक्षण के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने अब तक आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से किए गए शिकायतों के निष्पादन, ऑनलाइन दर्ज किए गए सभी आवेदनों की संख्या एवं परिसंपत्तियों के वितरण के साथ सभी प्रखंडो में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर व ओमिक्रॉन को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के नए वेरियंट से सतर्क रहने की आवश्यकता है, वायरस का फैलाव बहुत तेजी से होता है। ऐसे में आवश्यक है कि जिला, प्रखंड, पंचायत स्तर पर पहले से सतर्क और स्वास्थ्य संबंधी सभी कार्यों को पूर्व से ही दुरुस्त रखे।


वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने आपके अधिकार-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लंबित आवेदनों की निराकरण में हो रही देरी को लेकर संबंधित अधिकारियों व सभी प्रखंडो के प्रखंड विकास पदाधिकारी को सख्त निर्देशित करते हुए कहा है कि तय समय सीमा के अंदर लोगों के समस्याओं का समाधान करते हुए उपायुक्त कार्यालय को अवगत कराएं, ताकि लोगों को सरकार की महत्वाकांक्षी अभियान आपके अधिकार-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का सीधा लाभ मिल सके। इसके अलावे उपायुक्त ने आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत चल रहे विभिन्न कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए जानकारी दी कि वर्तमान में अब तक 71657 आवेदन प्राप्त किए गए है, जिसके तहत 34466 मामलों का निराकरण किया गया है। जिसे जल्द से जल्द शत प्रतिशत करने की आवश्यकता है। आगे उपायुक्त ने वर्तमान में चल रहे कोविड वैक्सीनेशन कार्यों की समीक्षा के क्रम में संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया गया कि टीम भावना के साथ कार्य करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के साथ शहरी इलाकों में को और भी अच्छा करने की आवश्यकता है, ताकि टीकाकरण की गति को और बेहतर बनाया जा सके। वर्तमान में अब 70.43 प्रतिशत कोविड टीकाकरण का कार्य पूर्ण किया गया है। वही अब तक 768353 लोगों को कोविड टिके का फर्स्ट डोज और सेकेंड डोज 407947 लोगों को दिया गया हैं।


आगामी 20 व 21 दिसंबर को मतदाताओं से जुड़े सभी प्रकार के मामलों का निष्पादन किया जाएगा

इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के तहत चल रहे विभिन्न कार्यों को गति देने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ ही आगामी 20 दिसंबर 21 को मतदाताओं से जुड़े सभी प्रकार के मामलों का निष्पादन किया जाएगा। जबकि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन आगामी 5 जनवरी 2022 को किया जाना है। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान सभी वरीय अधिकारियों को आपके अधिकार-आपकी सरकार, आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत आयोजित कैम्प का निरीक्षण करते हुए कार्यक्रम का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों के समस्याओं का निराकरण किया जा सके। आगे समीक्षा के क्रम में उपायुक्त द्वारा ई-श्रम कार्ड के निबंधन की स्थिति से अवगत होते हुए संबंधित अधिकारियों को और भी बेहतर करने का निर्देश दिया, ताकि जिले के सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को उनकी सुविधा हेतु ई श्रम पोर्टल से जोड़ा जा सके।


इस दौरान उपरोक्त के अलावा सिविल सर्जन, डीआरडीए निर्देशक, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर व मधुपुर, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी,  सीएचसी मैनेजर एवं संबंधित विभाग व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।


उपायुक्त ने ओमिक्रॉन को लेकर सतर्क और तैयार रहने का दिया निर्देश उपायुक्त ने ओमिक्रॉन को लेकर सतर्क और तैयार रहने का दिया निर्देश Reviewed by PSA Live News on 10:40:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.