रांची । मजदूर/श्रमिक कार्ड बनवाने से गरीब मजदूर लोगों के बच्चों को सरकार की तरफ से छात्रवृति दी जाती है जो कि कक्षा पहली से MA तक दी जाती है। मजदूर श्रमिक कार्ड धारियों के अगर लड़की है, तो उनको भी सरकार की तरफ से 55,000 रूपये की सहायता दी जाती है। और साथ ही जो लाभार्थी ऑनलाइन और ऑफलाइन श्रमिक कार्ड योजना के लिए आवेदन करेंगे, वे सरकार द्वारा शुरू की गई निम्न सरकारी योजनाओं (Govt Schemes) का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना निर्माण श्रमिक सुलभ्य व आवास योजना
श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना शुभशक्ति योजना
प्रसुति सहायता योजना निर्माण श्रमिक स्वास्थ्य व बीमा योजना
निर्माण श्रमिकों के लिए गम्भार बीमारियों पर व्यय का पुनर्भरण योजना सिलिकोसिस पीड़ित हिताधिकारियों हेतु सहायता योजना
मजदुर कार्ड awas योजना :-मजदुर कार्ड धारी लाभार्थी awas बनाने के लिए 1.50 लाख प्राप्त कर सकता है
छात्रवर्ती योजना मजदुर कार्ड :- योजना में कार्ड धारी अपने दो बच्चो तक कक्षा 6 से B.A. डिप्लोमा आदि के लिए लाभ ले सकता है इसमें 6000रु से 35 हजार रु तक छात्रवर्ती मिलती है
प्रसूति सहायता योजना :- पत्नी या स्वय महिला मजदुर दो डिलीवरी के लिए 21-21हजार रु लाभ ले सकते है
मजदुर कार्ड कन्या योजनाए :- मजदुर की दो बेटियों के विवाह के लिए 51 -51 हजार रु मिलते है
टूलकिट योजना :- मजदुर मजदूरी के काम में आने वाले सम्मान के लिए 2000रु तक की सहायता प्राप्त कर सकते है
जीवन भविष्य बिमा योजना :- मजदूरो को जीवन भविष्य ज्योति योजना सही कई बिमा योजनाओ का लाभ मिलता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें