ब्लॉग खोजें

आरक्षण खत्म करना चाहती है सरकार ओबीसी से कर दी है शुरुआत-धर्मेंद्र शाह

 


रवि प्रसाद प्रजापति की रिपोर्ट

सिंगरौली । अखिल भारतीय ओबीसी महासभा के छात्र जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र शाह ने बताया कि ओबीसी के साथ मौजूदा सरकार छलावा कर रही हैं पहले 27 परसेंट को 14 परसेंट करती है और फिर पंचायत चुनाव में ओबीसी के कोटे को हटा देती है अब ऐसा लगने लगा है कि सरकार आरक्षण को ही खत्म कर देना चाहती है सबसे पहले ओबीसी से शुरुआत की है और अगर हम सब एक नहीं हुए तो, वो दिन दूर नहीं जब एसटी एससी ओबीसी सभी के आरक्षण छीन लिए जाएंगे , इसलिए कहना जरूरी समझता हूं की  जो आरक्षण हमें संविधान ने दीया  है उसे हमसे छीना जा रहा है ओबीसी को भ्रम में रखा जा रहा है इस स्थिति में सभी ओबीसी संगठनों को सामने आकर इस फैसले के विरोध में खड़ा होना चाहिए और अपने हक के लिए  लड़ाई करनी चाहिए, क्योंकि अपने हक के लिए लड़ना ही पड़ता है भीख में भीख  मिलती है अधिकार नहीं। 


आरक्षण खत्म करना चाहती है सरकार ओबीसी से कर दी है शुरुआत-धर्मेंद्र शाह आरक्षण खत्म करना चाहती है सरकार ओबीसी से कर दी है शुरुआत-धर्मेंद्र शाह Reviewed by PSA Live News on 8:35:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.