मांझी एक अधर्मी समाज तोड़ने वाले सिरफिरा राजनेता, उसके साथ जैसे को तैसा व्यवहार किया जाना चाहिये - कमलेश त्रिपाठी

 


पटना ।
पूर्व मुख्य मंत्री जीतन राम मांझी की अनर्गल बयानबाजी असामाजिक असंवैधानिक करतूतों के विरोध में बैठक का आयोजन राष्ट्रीय जयहिंद पार्टी के पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार पटना स्थित कांग्रेस मैदान पटना में एक आपात बैठक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बबन चौबे की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं बिहार सरकार में शामिल एनडीए के घटक दल हिंदुस्तान आवाम पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष श्री जितन राम मांझी द्वारा भगवान श्री राम के प्रति हिंदुत्व के उदंडता  दूसाहस के साथ निर्जलता के साथ अमर्यादित शब्दों के इस्तेमाल और ब्राह्मण समुदाय को गालियां देने के विरोध के साथ सभा का आयोजन किया गया इस आयोजन के अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय जयहिन्द पार्टी सुप्रीमो श्री बबन चौबे ने आक्रोश भरे  शब्दों में कहा कि श्री जीतन राम मांझी के साथ जैसे को तैसा व्यवहार किया जाना का अपील है डॉक्टर कमलेश त्रिपाठी ने श्री मांझी जी को अधर्मी समाज तोड़ने वाले  सिरफिरे राजनेता की संज्ञा देते हुए कहा कि समस्त हिंदू जनमानस एवं ब्राह्मण समुदाय को ऐसे व्यक्ति और इस मनसा वाले के आमंत्रण पर भोज समारोह में शामिल होने वालों का सामाजिक बहिष्कार किया जाना चाहिए श्री त्रिपाठी ने गौरवशाली  सर्वधर्म समभाव के वसुधैव कुटुंब के भारत की करोड़ों जनता की भावनाओं पर उंगली उठाने वालों को दंडित करने के लिए एकजुट हो बैठक में शामिल हुए पंडित श्री रामाधार द्विवेदी ने श्री जीतन राम मांझी को और इनके द्वारा आयोजित भोज में भाग लेने वालों को वर्णसंकर बताते हुए ऐसे अधर्मइयों और ब्राह्मणों को समाज से बहिष्कार करने का बात कहा इस कार्यक्रम में राजीव लोचन आचार्य जी बक्सर, दीनानाथ जी, राजेश बृजेश शुक्ला, संजय तिवारी, रमन झा, शंकर पाठक,  गोपाल पांडे,  महानंद झा, मुरलीधर पांडे, नागा बाबा ठाकुरबाड़ी के व्यवस्थापक विनोद राय, सैकड़ों लोग उपस्थित थे। 

मांझी एक अधर्मी समाज तोड़ने वाले सिरफिरा राजनेता, उसके साथ जैसे को तैसा व्यवहार किया जाना चाहिये - कमलेश त्रिपाठी मांझी  एक अधर्मी समाज तोड़ने वाले  सिरफिरा राजनेता, उसके साथ  जैसे को तैसा व्यवहार किया जाना चाहिये - कमलेश त्रिपाठी Reviewed by PSA Live News on 8:22:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Blogger द्वारा संचालित.