लोहरदगा । दो वर्ष के लम्बी प्रतीक्षा के बाद धूम धाम व भव्य तरीके से मनोकामना शिव मंदिर में महामणि स्फ़टिक शिवलिंग व हनुमान जी के मूर्ति का स्थापना के साथ पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। वहीं आज आयोजन समिति के कन्हैया सिंह सपत्निक भगवान शिव का रुद्राभिषेक कियें। एवं जिला में अमन शांति तथा सभी की कुशलता का आशिर्वाद का भगवान शिव से आह्वाहन कियें। जबकि आयोजन समिति के लोग एक बैठक कर ज़िला के सभी प्रशासनिक पदाधिकारी, दानदाताओं व सभी आये सनातन शिव भक्तों तथा आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करनेवाले विश्व हिंदू परिषद, श्री राम समिति व सरना सनातन सेवा समिति के पदाधिकारियों व आम सनातन सहयोगकर्ता इत्यादि समेत सभी का कोटिशः आभार व्यक्त किये एवं भविष्य में इसी तरह के सहयोग सनातनी व धार्मिक आयोजन में मिलते रहेगा ऐसा आशा करने की बात कही।
शिव मनोकामना मन्दिर, ब्लॉक परिषर आयोजन समिति ने ज़िला के सभी सनातनों व सहयोगकर्ताओँ का जतलाया आभार
Reviewed by PSA Live News
on
6:54:00 am
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: