उपायुक्त ने परिवहन कोषांग परिसर में दाल-भात केंद्र लगाने का दिया निर्देश


 देवघर ।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव,2022 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री व पुलिस अधीक्षक श्री सुभाष चंद्र जाट ने देवघर कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था व विधि व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने देवघर, देवीपुर व मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के लिए अलग-अलग बनायें गए हाॅल का निरीक्षण कर संबंधित व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। साथ ही निरीक्षण के क्रम में मतगणना हॉल में लाईट की समुचित सुविधा, सभी टेबल पर पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगाये गए सीसीटीवी, कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। 


इसके अलावे उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने कुमैठा स्टेडियम स्थित डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। साथ ही कि गई तैयारियों व किए जा रहे कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। आगे उन्होंने परिवहन कोषांग का निरीक्षण कर वाहनों की उपलब्धता के साथ सभी की सुविधा हेतु दाल-भात केंद्र बनाने का निर्देश दिया।


इस दौरान उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त डॉ कुमार ताराचंद, नगर आयुक्त श्री शैलेंद्र कुमार लाल, अपर समाहर्ता श्री चंद्र भूषण सिंह, डीआरडीए निर्देशक श्री परमेश्वर मुंडा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री रणबीर सिंह, गोपनीय प्रभारी श्री विवेक मेहता, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।

उपायुक्त ने परिवहन कोषांग परिसर में दाल-भात केंद्र लगाने का दिया निर्देश  उपायुक्त ने परिवहन कोषांग परिसर में दाल-भात केंद्र लगाने का दिया निर्देश Reviewed by PSA Live News on 10:24:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Blogger द्वारा संचालित.