रवि प्रसाद प्रजापति की रिपोर्ट
सिंगरौली । कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता एवं डारेक्टर पर्यावरण मध्यप्रदेष प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भोपाल हेमंत कुमार शर्मा वैज्ञानिक केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सुषील कुमार मीना के उपस्थित में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की बैठक जिले मे कार्यरत औद्योगिक कम्पनियो के साथ आयोजित हुई। बैठक मे कलेक्टर ने उपस्थित औद्योगिक कंम्पनियो के प्रतिनिधियो को संबोधित करते हुये कहा कि शहर कें बड़ते प्रदूषण को रोकने लिए जिले मे कार्यरत सभी औद्योगिक कम्पनियो को एनजीटी के निर्धारित गाईड लाईन का शत प्रतिशत पालन करना होगा। उन्होने कहा कि आज बहुत ही चिंतनीय विषय है कि बैठको के दौरान गाईड लाईन का पालन करने के निर्देश दिये गये थे किंतु औद्योगिक कम्पनियो के द्वारा निर्देशो का उचित ढंग से पालन नही किया जा रहा है। उन्होने निर्देश दिया कि जिले में प्रदूषण नियंत्रण के लिए निर्देशो का शत प्रतिशत पालन करना औद्योगिक कम्पनिया सुनिश्चित करे। कलेक्टर ने कहा कि कोल माईन्स से उत्खनित कोल का परिवहन के फल स्वारूप सड़क मे कोल डस्ट के साथ साथ कोयले के टुकड़े पड़ें रहते है इनकी लगातार सफाई कराकर सड़को में पानी का छिड़काव कराया जाये। उन्होने निर्देश दिया कि कोल वाहन को तारपोलीन कवर से ढक कर कोल परिहवन कराया जाये ताकि कोल डस्ट से वायुप्रदूषण न फैले। उन्होने निर्देश दिया कि परियोजनाओ के उपस्थित प्रतिनिधियो को इस आषय के निर्देश दिये कि कोल माईन्स के अंदर कच्चे मार्गो परिवहन बंद कर पक्की सड़क के माध्यम से कोल परिहवन कराये।
कलेक्टर ने परियोजनाओ के प्रतिनिधियो को निर्देश देते हुये कहा कि आम नागरिको को स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुये एवं कोल परिवहन मार्ग के आस पास रहने वाले रहवासी या कालोनिया वायु प्रदूषण से प्रभावित होती है वही डस्ट या सड़क पर गिरे हुये कोयले के कारण वर्षा के पानी से विभिन्न नालो नदियो के साथ साथ जल स्श्रोतो को प्रभावित करता है इस रोकने के लिए समस्त परियोजना निरंतर जल छिड़काव स्वीपिंग माशीन के माध्यम से लगातार सड़को की साफ सफाई कराये। उन्होने निर्देश दिया कि वर्षात के दौरान कोल माईन्सो से निकलने वाले दूषित जल नदी नलो मे न बहे इसके लिए मानसून के पूर्व व्यवस्थाओ को सुनिश्चित करे।
कलेक्टर ने कहा कि अभी तक किसी भी कंम्पनी के द्वारा अब तक प्रदूषण नियंत्रण के लिए कोई ठोस कदम नही उठाया गया है। उन्होने निर्देश दिया कि यदि मानसून के पूर्व व्यवस्थाऐ सुनिश्चित नही की गई जल स्श्रोतो मे गंदे पानी का बाहव पाया गया तो इसके कारण यदि जन मानस के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ता है तो संबंधित परियोजनाओ के विरूद्ध एनजीटी के नियमो के तहत कार्यवाही की जायेगी।उन्होने कहा कि काचन नदी, बलिया नाले मे मिलने वाले दूषित जल को रोकने के लिए तत्काल ठोस कार्यवाही की जाये। उन्होने कलेक्टर ने कहा कि मुडवानी डैम ईको पार्क में शीघ्र ही विभिन्न गतिविधिया नौका विहार सुरू होगा इसके लिए मुड़वानी डैम के पास से कोल परिहवन शत प्रतिषत प्रतिबंधित रहेगा। उन्होने निर्देश दिया कि एनटीपीसी एनसीएल, शासन पावर सहित सभी औद्योगिक कम्पनिया अपने अपने क्षेत्रो के राखड़ डैम पर निरंतर निगरानी बनाये रखे मानसून के पूर्व डैम मे जो भी कमियो हो उनको दूरे करे। उन्होने कहा कि यदि डैम के टूटने से जन हानि पशु हानि धन हानि हुई तो इसके लिए संबंधित कम्पनी जिम्मेदारी होगी उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होने रेलवे विभाग के आये हुये प्रतिनिधिया को इस आषय के निर्देश दिये कि रेलवे कोल साईडिंग मे उचित ढंग से कोयले के भण्डारण तथा एनजीटी के गाईड लाईन का पालन नही करने के फलस्वारूप बरगवा, गोदवाली, महदेईया के रहवासियो पर उनके फसलो सहित उनके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है इसके तत्काल सुचारू रूप से व्यवस्थित करे। तथा एनजीटी के गाईड लाईन का पालन करे।
कलेक्टर ने निर्देश दिया कि सभी परियोजना 15 दिवस के अंदर नदी नालो की साफ सफाई सहित दूषित जल के बहाव को रोकने के लिए कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करे।उन्होने निर्देश दिया कि 18 एवं 19 मई को वृहद स्तर पर मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन किया जायेगा इसके लिए औद्योगिक कंम्पनिया अपने वर्करो सहित कालियो से विस्थपित परिवारो का मेगा कैम्प मे स्वास्थ्य परीक्षण कराये जाने हेतु व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कराये तथा जिले में जिन गंभीर बिमारियो के चिकित्सक जिले में उपलंब्ध नही है चिकित्सको को बाहर से बुलाने का कार्य करे। बैठक के अंत में कलेक्टर के द्वारा पुनः उपस्थित कंम्पनियो के प्रतिनिधियो को इस आषय के निर्देश दिये गये कि कोल परिवहन करने वालो वाहन ओवर लोंडिंग न करे तथा बिना तिरपाल के किसी वाहन में कोल परिवहन न कराया जाये। बैठक के दौरान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के डारेक्टर एवं वैज्ञानिक केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा परियोजनाओ के प्रतिनिधियो को आवष्यक निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान क्षेत्रिय प्रदूषण अधिकारी नीरज बर्मा सहित एनसीएल,एनटीपीसी, शासन पावर, रेलवे के साथ साथ जिले मे कार्यरत औद्योगिक कम्पनियो के अधिकारी, प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: