सिंगरौली । बुधवार सुबह करीब 8:00 बजे एक यात्रा बस पेड़ से टकरा गई। हादसे में करीब 6 यात्री घायल हो गए, जिन्हें 108 की मदद से नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निवास भेजा गया। यहां डॉक्टरों ने ड्राइवर सहित 2 लोगों को ज्यादा चोट आने पर सिंगरौली जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर के लिए रैफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि बस भुइमाड़ से सीधी जा रही थी। बंजारी गांव में पहुंचते ही बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हादसा हुआ।
मिली जानकारी अनुसार हादसा में बस भुइमाड़ से सीधी जा रही थी, जिसमें करीब 50 लोग सवार थे। एक बाइक सवार बस के सामने तेजगति से आ गया। बस चालक ने बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस को सड़क से नीचे उतराने की कोशिश, जिससे बस सड़क के किनारे एक पड़े से जा टकराई। सामने से टक्कर होने से बस के केबिन में बैठे यात्री और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी घायलों को पुलिस ने लोगों की मदद से 108 के जरिए निवास अस्पताल पहुंचाया। यहां ड्राइवर सहित 2 यात्रियों की हालत गंभीर देख उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सिंगरौली अस्पताल रैफर कर दिया।
सिंगरौली ब्रेकिंग: बंजारी बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पेड़ से टकराई बस, 6 लोग घायल
Reviewed by PSA Live News
on
11:56:00 am
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें