जमीन विवाद को लेकर चली गोली, एक की मौके पर मौत

 साहिबगंज ।  जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र के आजाद नगर मोहल्ले में सत्संग आश्रम के नजदीक अपराधियों ने रंजीत मंडल नामक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। स्वजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया। स्वजन उसे बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के मालदा ले गए हैं। घटना की सूचना मिलने पर जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद दल बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और घायल युवक से पूछताछ की। इसके बाद घटनास्थल पर पहुंच कर भी जांच पड़ताल की। पुलिस आरोपितों की धड़पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है। सोमवार की सुबह आजाद नगर निवासी 25 वर्षीय रंजीत कुमार मंडल अपनी 12 कट्ठा जमीन का समतलीकरण व घेराबंदी करा रहा था।


परिवार के अन्य लोग भी वहां थे तभी 10 से 12 लोग पहुंचे और काम रोकने को कहा। इसी क्रम में रंजीत मंडल का आए युवकों से विवाद हो गया। इसी क्रम में आए युवकों में से एक ने रंजीत मंडल पर फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली रंजीत मंडल के पेट में जा लगी। गोली लगने से घायल मूर्छित होकर गिर गया। इसके बाद सभी युवक भाग गए। रंजीत मंडल के भाई राजेश कुमार मंडल ने बताया मेरे पिता स्वर्गीय विश्वनाथ मंडल ने वर्षों पूर्व 12 कट्ठा जमीन आजाद नगर में सत्संग भवन के नजदीक खरीदा था जिसका समतलीकरण करा रहे थे। इसी क्रम में सकरीगली निवासी राजू पासवान व बड़ा पंचगढ़ निवासी संजय उरांव समेत 10-12 लोग पहुंचे और अचानक हमला बोल दिया। बताया कि 10 से 15 चक्र गोलियां चलाई। एक गोली मेरे भाई रंजीत मंडल के पेट में लगी है। जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी रंजीत प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

जमीन विवाद को लेकर चली गोली, एक की मौके पर मौत जमीन विवाद को लेकर चली गोली, एक की मौके पर मौत  Reviewed by PSA Live News on 8:59:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Blogger द्वारा संचालित.