कोयलांचल में बेखौफ हो गए हैं छूटभैया गोली चलाने वाले गैंग श्रमिक नेता गोपाल मिश्रा और सिंदरी में प्राचार्य के आवास पर हमला,कई वाहन छतिग्रस्त

धनबाद। बाघमारा थाना क्षेत्र के जनता मजदूर संघ के नेता सह केन्द्रीय सलाहकार समिति के सदस्य गोपाल मिश्रा के माटीगढ आवास पर बुधवार की रात्री अपराधियो ने हमला कर कई वाहन को छतिग्रस्त कर दिया है.गोली चालन की भी खबर आ रही है.मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है.पुलिस जांच में जुट गयी है।
घर बाहर खड़ी तीन एम्बुलेंस को किया क्षतिग्रस्त।
हमलावरों को देखने वाले प्रत्यक्षदर्शी को रिवाल्वर सटा हल्ला करने पर दिया गया था जान मारने की धमकी।
भुक्तभोगी मजदूर नेता का पूरा परिवार दहशत में।
पुलिस को दी लिखित शिकायत दोषियों पर कार्रवाई का किया मांग वही सिंदरी में भी प्राचार्य शर्मा जी के आवास पर गोली चलने से सिंदरी के लोग डरे सहमे हैं ।
कोयलांचल में बेखौफ हो गए हैं छूटभैया गोली चलाने वाले गैंग श्रमिक नेता गोपाल मिश्रा और सिंदरी में प्राचार्य के आवास पर हमला,कई वाहन छतिग्रस्त कोयलांचल में बेखौफ हो गए हैं छूटभैया गोली चलाने वाले गैंग श्रमिक नेता गोपाल मिश्रा और सिंदरी में प्राचार्य के आवास पर हमला,कई वाहन छतिग्रस्त Reviewed by PSA Live News on 4:40:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Blogger द्वारा संचालित.