संवाददाता - सुजीत मिश्र
मधुबनी । 22 अप्रैल 2023 (शनिवार) को संदीप फाउंडेशन श्री राम पॉलिटेक्निक में एन०सी०सी० निदेशालय बिहार और झारखंड के आदेशानुसार 34 बटालियन एन०सी०सी० मधुबनी के दिशा निर्देशन में समाज सेवा और सामुदायिक विकास के लिए वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया ।
यह कार्यक्रम श्री राम पॉलिटेक्निक के प्राचार्य प्रो०संजय कुमार झा के निर्देशन में 3/34 कंपनी एन०सी०सी० कैडेट्स ने अपने ए०एन०ओ०अभिजीत कुमार के साथ मिलकर आम, पीपल, बरगद, गुलहड़, बहेरा सहित विभिन्न तरह के औषधीय पौधे लगाते हुए उनके संरक्षण की शपथ ली ।
समाज सेवा और सामुदायिक विकास के लिए आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लेते हुए वृक्षारोपण के लिए लोगों को प्रेरित भी किया गया ।
संदीप फाउंडेशन श्री राम पॉलिटेक्निक में समाज सेवा और सामुदायिक विकास के लिए किया गया वृक्षारोपण
Reviewed by PSA Live News
on
12:03:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें