अब अक्टूबर में होगी रांची नगर निगम और अन्य निकाय चुनाव

रांची। झारखंड में नगर निकाय चुनावों में पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को आरक्षण देने के लिए ट्रिपल टेस्ट कराने की पहल शुरू हो गई है। नगर विकास विभाग ने ट्रिपल टेस्ट के लिए आयोग गठन का प्रस्ताव मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भेजा है। अब जल्दी ही हाईकोर्ट के रिटायर्ड या वर्तमान जस्टिस की अध्यक्षता में आयोग का गठन होने की उम्मीद है। इसके बाद आयोग की अनुशंसा पर ओबीसी आरक्षण का प्रावधान कर सरकार नगर निकाय चुनाव कराने की दिशा में आगे बढ़ेगी। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सरकार की दो से तीन महीने के भीतर ट्रिपल टेस्ट कराकर नगर निकाय चुनाव कराने की तैयारी है। ऐसे में राज्य में सितंबर-अक्टूबर में चुनाव होने की उम्मीद है।
अब अक्टूबर में होगी रांची नगर निगम और अन्य निकाय चुनाव अब अक्टूबर में होगी रांची नगर निगम और अन्य निकाय चुनाव Reviewed by PSA Live News on 3:49:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Blogger द्वारा संचालित.