रांची । जिला निर्वाचन शाखा के प्रधान लिपिक श्री बीजा टोप्पो की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन शाखा में आयोजित समारोह में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, रांची श्रीमती मेरी मड़की एवं अन्य पदाधिकारी/कर्मियों ने श्री बीजा टोप्पो को सेवानिवृत्ति पर सम्मानित करते हुए बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी।
विदाई समारोह के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी, रांची श्रीमती मेरी मड़की सहित अन्य पदाधिकारी/कर्मियों ने श्री बीजा टोप्पो के साथ अपने कार्यानुभव साझा किये। प्रधान लिपिक श्री बीज टोप्पो ने 8 अगस्त 1988 से सेवा की शुरुआत की। 34 वर्ष 8 महीने और 22 दिन सेवा के पश्चात वो आज सेवानिवृत्त हुए हैं।
विदाई समारोह में श्री बीजा टोप्पो ने सेवाकाल के दौरान पदाधिकारी/कर्मियों के साथ बिताए क्षण को याद किया और अपने अनुभव साझा किए। सेवानिवृत्ति पर मिले सम्मान पर उन्होंने सबको धन्यवाद दिया।
जिला निर्वाचन शाखा के प्रधान लिपिक बीजा टोप्पो हुए सेवानिवृत्त
Reviewed by PSA Live News
on
9:26:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें