ब्लॉग खोजें

2 अक्टूबर से प्रीपेड हो जायेंगे बिजली के सभी स्मार्ट मीटर, सरकार की तैयारी पूरी


 राॅंची।
शहर में लगाए गये स्मार्ट मीटर 2 अक्टूबर से प्री-पेड होने शुरू हो जाएंगे। जेबीवीएनएल ने इसकी तैयारी कर ली है। वर्तमान में केवल नया कनेक्शन के तहत लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर ही प्री-पेड हुए हैं, जिनकी संख्या 2500 है। जबकि अभी तक शहर में कुल 1.15 लाख के करीब स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। जिनमें से 10 हजार को छोड़कर सभी से रीडिंग शुरू हो चुकी है।

2 अक्टूबर से प्रीपेड हो जायेंगे बिजली के सभी स्मार्ट मीटर, सरकार की तैयारी पूरी 2 अक्टूबर से प्रीपेड हो जायेंगे बिजली के सभी स्मार्ट मीटर, सरकार की तैयारी पूरी Reviewed by PSA Live News on 5:17:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.