विमल कुमार मिश्रा।
पटना। बिहार सरकार ने अब राज्य के पुलिसकर्मियों के शहीद होने पर उसके परिजनों को 25 लाख का मुआवजा देने का निर्णय लिया है। इससे पहले मुआवजे की राशि दो लाख रुपये थी। इसे लेकर सरकार ने इस आशय का आदेश जारी कर दिया है।
सहायक पुलिस महानिरीक्षक (कल्याण) विशाल शर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि बिहार के पुलिसकर्मियों को कार्य के दौरान उनके जीवन की क्षति होने पर उनके परिजनों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इससे पहले दो लाख रुपये दिए जाते थे। पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह राशि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। राज्य में करीब 01 लाख 20 हजार पुलिसकर्मियों को इस लाभ से जोड़ा गया है।
उधर सरकार के निर्णय का पुलिस कर्मियों ने स्वागत किया है।
शहीद होने पर पुलिसकर्मियों के परिवार को मिलेगा 25 लाख , सरकार ने जारी किया आदेश
Reviewed by PSA Live News
on
5:22:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: