लोहरदगा। आदिवासी विकास परिषद के लोहरदगा जिला अध्यक्ष एवं लोहरदगा के बेहतर फुटबॉल खिलाड़ी फुलदेव उरांव कुछ दिनों से बीमार थे। लोहरदगा गौतम नर्सिंग होम में उनका बेहतर इलाज हेतु उन्हें भर्ती कराया गया। जानकारी मिलते ही झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक सुखदेव भगत गौतम नर्सिंग होम पहुंचकर फुलदेव उरांव से मुलाकात कर उनका कुशल क्षेम जाना तथा मौके पर उपस्थित डॉक्टर से उनके बीमारी के संबंध में वस्तु स्थिति से अवगत हुए। डॉक्टर ने कहा कि दो-तीन दिन के अंदर वे स्वस्थ्य हो जाएंगे ।इससे पूर्व सुखदेव भगत लोहरदगा अंजुमन इस्लामिया के नायब सदर नेहाल कुरैशी के बड़े भाई के इंतकाल की जानकारी मिलने के उपरांत नेहाल कुरैशी के घर कुरैशी मुहल्ला पहुंचकर शोकाकुल परिवारों से मुलाकात कर गहरी संवेदना प्रकट किए ।मौके पर लोहरदगा जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष आलोक कुमार साहू, लोहरदगा जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शाहिद अहमद बेलू भी उपस्थित थे।
सुखदेव भगत अस्पताल पहुंचकर फुलदेव उरांव का कुशल क्षेम जाना
Reviewed by PSA Live News
on
3:37:00 pm
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें