श्री राम सेना के द्वारा भव्य महाआरती का किया गया आयोजन, रामसेवकों ने लिया अखंड भारत बनाने का संकल्प




 संवाददाता - अक्षय मिश्रा । 

जमशेदपुर । गणतंत्र भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस के सुअवसर पर श्री राम सेना के द्वारा राम मंदिर, टेल्को में श्री हनुमान चालीसा का सामुहिक पाठ, आरती एवं भारत माता की आरती का आयोजन किया गया, कार्यक्रम श्री राम सेना के मुख्य संरक्षक एवं शहर के जाने माने समाजसेवी श्री दिग्विजय सिंह जी के आशीर्वाद से राष्ट्रीय प्रमुख सह संस्थापक सोनू सिंह जी के नेतृत्व में किया गया, सर्वप्रथम 5 विद्वानों के द्वारा श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया तत्पश्चात आरती का दीप प्रज्वलित कर हनुमान जी का आरती एवं भारत माता की आरती की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व आयुक्त (कोल्हान) श्री विजय कुमार  सिंह जी उपस्थित थे, गणमान्य अथितियों में काँग्रेस के वरीय नेता संजीव श्रीवास्तव, हिन्दू उत्सव समिति के चिंटू सिंह, वीरू सिंह समस्त टीम के साथ,खरंगाझार हनुमान मंदिर के अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश सिंह, भाजयुमो के बिरसानगर मंडल अध्यक्ष श्री जय प्रकाश सिंह, श्याम नंदन मिश्रा, समाजसेवी श्री आकाश सिन्हा, न्यू मार्केट हनुमान मंदिर के अध्यक्ष चिन्ना राव, भाजमो महिला मंडल अध्यक्ष मंजू सिंह, भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता अंकित आनंद, आजसू के जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी, श्री राम सेना के महिला इकाई के उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह, टाटा मोटर्स यूनियन के उपाध्यक्ष अमित सिंह, आजसू नेता मदन मोहन मिश्रा, भाजपा टेल्को मंडल के मंत्री युधिष्ठिर पंचबया सहित काफी गणमान्य गण उपस्थित थे। महाआरती से पूर्व श्री विजय कुमार सिंह (पूर्व आयुक्त, कोल्हान) ने अपना मार्गदर्शन करते हुए कहा कि सभी युवाओं को अपनी संस्कृति की रक्षा करने हेतु आगे आना चाहिए, उन्होंने कहा कि हमें अपने सनातनी होने पर गर्व होनी चाहिये, हमें गर्व से कहनी चाहिए कि हम हिन्दू हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से संस्था के राष्ट्रीय प्रमुख श्री सोनू सिंह, अध्यक्ष श्री धीरज प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष कल्याण माल,  बमभोला सिंह, राणा प्रताप सिंह, अजय सिंह, श्रवण सिंह, रोहित सिंह, विद्युत प्रामाणिक, सुमित दत्ता, सूरज सिंह, गुड्डू चौरसिया, विनोद सिंह, मोनू, रजत गिरी, प्रभाकर स्वर्णकार, शशि भूषण, राहुल द्विवेदी, अमित चंद्राकर, आकाश श्रीवास्तव, रूपेश कुमार, कैलाश वर्मा, मुकेश शर्मा, जय नारायण, हेमंत सिन्हा, राहुल, सचिन, बंकू, विश्वकर्मा यादव, अजित, दीपक महतो एवं महिला मंडल के सोनी सिंह, श्रद्धा कुमारी, रेखा तिवारी, रेखा सिंह, मधु सिंह, माला शर्मा, शारदा सिंह सहित सैकड़ों रामसेवकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।  विद्वानों में मुख्य रूप से श्री राम मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित श्री चौबे बाबा, पं श्री जीवानंद बाबा, पं श्री विनोद बाबा, पं श्री दिवाकर बाबा, पं श्री राजेश बाबा एवं पं श्री नंद किशोर बाबा की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत मे सोनू सिंह ने उपस्थित सभी रामसेवकों का आभार जताया ततपश्चात सभी भक्तों को विशेष प्रसाद तसमई का वितरण किया गया।

श्री राम सेना के द्वारा भव्य महाआरती का किया गया आयोजन, रामसेवकों ने लिया अखंड भारत बनाने का संकल्प श्री राम सेना के द्वारा भव्य महाआरती का किया गया आयोजन, रामसेवकों ने लिया अखंड भारत बनाने का संकल्प Reviewed by PSA Live News on 6:05:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Blogger द्वारा संचालित.