प्रजापति ब्रह्माकुमारी केंद्र में निर्मला बहन ने किया झंडोत्तोलन


रांची। प्रजापति
ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय चौधरी बागान हरमू रोड राँची की केन्द्र संचालिका ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन ने झंडा फहराने के बाद अपने उद्गार में कहा मूल रूप में हम माया के वश नहीं थे। हम स्वराज्य अधिकारी थे, सम्पूर्ण पवित्र व शक्ति सम्पन्न थे। यदि पुनः अपने मूल स्वरूप व स्वधर्म ज्योतिबिन्दु व शांति, आनंद, प्रेम, दया करूणा को पहचान कर हम इस माया आर्थात् विकृतियों के अधीनता को समाप्त कर दें, तब ही सच्चा स्वतंत्रता दिवस मनायेंगे और तब ही हमारा देश सम्पूर्ण विश्व में सच्चा सम्मान प्राप्त करेगा। सच्ची व सम्पूर्ण स्वतंत्रता वह है जिसमें मनुष्य को किसी भी प्रकार का कष्ट, क्लेश, कठिनाई, दुःख और अशांति न हो। ऐसी सच्ची और सम्पूर्ण स्वतंत्रता ही का दूसरा नाम "मुक्ति और जीवनमुक्ति" है। मुक्ति का अर्थ है देह बंधन से भव- बंधन से, कर्म और उसके फल से, जन्म और मृत्यु से निस्तार । इस अवसर पर भारत माता की झांकी भी निकाली गई।
प्रजापति ब्रह्माकुमारी केंद्र में निर्मला बहन ने किया झंडोत्तोलन प्रजापति ब्रह्माकुमारी केंद्र में निर्मला बहन ने किया झंडोत्तोलन Reviewed by PSA Live News on 7:24:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Blogger द्वारा संचालित.