लोहरदगा। झारखंड पार्टी की बैठक शुक्रवार को लोहरदगा कचहरी मोड़ स्थित होटल कृष्णा में जिला अध्यक्ष श्री पवन तिग़्गा के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।
जिसमें जिला से जिला समिति, प्रखण्ड समिति, पंचायत समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया |
बैठक मुख्य रूप से पार्टी का विस्तार और जिला में कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर चर्चा की गई ।
बैठक में काफी विचार के बाद जिला कार्यकर्ता सम्मेलन 8 सितम्बर दिन शुक्रवार को करने का निर्णय लिया गया ।
बैठक में उपस्थित - जिला अध्यक्ष- पवन तिग़्गा, जिला सचिव- महावीर सिंह, सुकरु उरांव, केन्द्रीय सदस्य- बिष्णु उरांव, राहुल भारती, रेशमी देवी, सुरजमनी उरांव, पंचम बैठा, जीवन साहू, खलाल खान, प्रमिला देवी आदि अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थें ।
झारखंड पार्टी की बैठक लोहरदगा के कचहरी मोड़ स्थित होटल कृष्णा में हुई सम्पन्न
Reviewed by PSA Live News
on
5:59:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: