ब्लॉग खोजें

झारखंड पार्टी की बैठक लोहरदगा के कचहरी मोड़ स्थित होटल कृष्णा में हुई सम्पन्न


 लोहरदगा।
  झारखंड पार्टी की बैठक शुक्रवार को लोहरदगा कचहरी मोड़ स्थित होटल कृष्णा में जिला अध्यक्ष श्री पवन तिग़्गा के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । 

जिसमें जिला से जिला समिति, प्रखण्ड समिति, पंचायत समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया |

बैठक मुख्य रूप से पार्टी का विस्तार और जिला में कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर चर्चा की गई । 

बैठक में काफी विचार के बाद जिला कार्यकर्ता सम्मेलन 8 सितम्बर दिन शुक्रवार को करने का निर्णय लिया गया । 

बैठक में उपस्थित - जिला अध्यक्ष- पवन तिग़्गा, जिला सचिव- महावीर सिंह, सुकरु उरांव, केन्द्रीय सदस्य- बिष्णु उरांव, राहुल भारती, रेशमी देवी, सुरजमनी उरांव, पंचम बैठा, जीवन साहू, खलाल खान, प्रमिला देवी आदि अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थें । 

झारखंड पार्टी की बैठक लोहरदगा के कचहरी मोड़ स्थित होटल कृष्णा में हुई सम्पन्न झारखंड पार्टी की बैठक लोहरदगा के कचहरी मोड़ स्थित होटल कृष्णा में हुई सम्पन्न Reviewed by PSA Live News on 5:59:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.