संवाददाता - सुजीत मिश्र
मधुबनी । सोमवार को संदीप विश्वविद्यालय सिजौल, मधुबनी के 'स्कूल ऑफ लाइब्रेरी साइंस एन्ड इनफार्मेशन साइंस' में सत्र 2023-24 के छात्र-छात्राओं के स्वागत में भव्य सत्रारंभ कार्यक्रम का समारोह विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रो० देवाशीष पंडित की अध्यक्षता में किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संदीप विश्वविद्यालय के डीन डॉ० बी० एन० त्रिपाठी, कुलसचिव डॉ० नौशेरवान रौनकी, संदीप फाउंडेशन श्रीराम पॉलिटेक्निक के प्राचार्य श्री (प्रो०)संजय कुमार झा, एजुकेशन डिपार्टमेंट के डीन प्राचार्य श्री (डॉ०) बी० सी० चौधरी संकायाध्यक्ष श्री (डॉ०) ज्योतिन्द्र पाठक आदि थे । समस्त व्यवस्था प्रो० रूपेश झा के देखरेख में किया जा रहा था । मौके पर बी०टेक० के एच०ओ०डी० प्रो० शंभू कुमार सिंह, सभी विभाग के विभागाध्यक्ष, शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर के अलावे नये और पुराने छात्र-छात्राओं की गरिमामयी उपस्थित थी ।
कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया ।
अपने अभिभाषण में डॉ० बी०एन० त्रिपाठी ने कहा कि, पुस्तकालय में पुस्तकों का संग्रहण, संरक्षण, कैटलॉगिंग और पाठकों के जरूरत अनुसार पुस्तकों का प्रबंधन करने एवं पाठकों को पुस्तकों के साथ संबंधित मदद प्रदान करने के अलावे बहुत सारे अन्य बातें जरूरी है, जिसका प्रशिक्षण प्रदान कर एक अच्छे कहे जाने वाले लाइब्रेरियन को तैयार करना हमारे मुख्य उद्देश्यों में शामिल है । कुलसचिव डॉ० नौशेरवान रौनिकी ने कहा कि, आप पुस्तकालय में पाठकों को सहायता प्रदान कर सकते हैं, जैसे कि उनकी जरूरतों की जानकारी के आधार पर पुस्तकों और अन्य स्रोतों के बारे में आप उन्हें मार्गदर्शन प्रदान करते हैं, और इसके लिए जरूरी है कि आप हर तरह से ऊर्जावान बनें, इसलिए सभी गतिविधियों में आपकी उपस्थिति अनिवार्य मानी जाएगी । डॉ० बी० सी० चौधरी ने कहा कि लाइब्रेरियन को अनुसंधान के लिए सामग्री और स्रोतों की एक पेशेवर तालिका का निर्माण करना पड़ता है, जिससे कि आप विशेष विषयों पर जानकारी प्रदान कर सके । अतः आप अपना प्रशिक्षण बढ़िया से पूर्ण करें ताकि आप आने वाले चुनौतियों का ठीक से सामना कर सकें । प्राचार्य श्री (प्रो०) संजय कुमार झा ने कहा कि आधुनिक पुस्तकालयों में लाइब्रेरियन डिजिटल संसाधनों को प्रबंधित करते हैं । जैसे ई-पुस्तक, ऑनलाइन जर्नल्स और डाटाबेस इन सब जानकारी के लिए आप नियमित रूप से कक्षा को पूर्ण करें ।
कार्यक्रम का संचालन विभाग के छात्र सत्यम कुमार कर रहे थे । कार्यक्रमाध्यक्ष ने अपने संभाषण में लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस विषय के पाठ्यक्रम, सामाजिक जीवन में इसका उपयोग, अच्छे पुस्तकालय के लिए आपका महत्व, कक्षा और परीक्षा के स्वरूपों आदि को ठीक से समझाने के साथ ही सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम को समाप्त करने की घोषणा कर दी ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें