ब्लॉग खोजें

उपायुक्त, रांची के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर की जा रही है पैसों की मांग

रांची ।  उपायुक्त, रांची राहुल कुमार सिन्हा के नाम से फेसबुक पर *FAKE ACCOUNT बनाया गया है। इस एकाउंट से लोगों को मैसेज कर अलग-अलग परिस्थिति का हवाला देकर पैसों की मांग की जा रही है। आमजनों से अनुरोध है कि Deputy Commissioner Ranchi के फेक फेसबुक प्रोफाइल से किसी तरह का मैसेज आने पर पैसों का ट्रांजैक्शन ना करें और तुरंत REPORT करें।*


फेक फेसबुक प्रोफाइल से मैसेज करने के बाद मोबाइल नंबर *7008471039 से व्हाट्सएप पर साइबर अपराधी संपर्क भी कर रहे हैं।


★ ऐसे पहचानें उपायुक्त, रांची के सही फेसबुक अकाउंट को


Deputy Commissioner Ranchi के नाम से बने फेसबुक अकाउंट का लिंक https://www.facebook.com/DCcumDEO.Ranchi?mibextid=ZbWKwL है। 


इस फेसबुक पेज के 10K (10 हज़ार) से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इस पेज से सिर्फ 02 लोगों को फॉलो किया जाता है।


फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में आवश्यक कानूनी प्रक्रिया अपनाई जा रही है।

उपायुक्त, रांची के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर की जा रही है पैसों की मांग उपायुक्त, रांची के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर की जा रही है पैसों की मांग Reviewed by PSA Live News on 12:28:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.