चाईबासा। जिला के टोंटो थाना क्षेत्र जंगल में पांच साल बाद भाकपा माओवादी नक्सली संगठन सेंट्रल कमेटी और एक करोड़ के इनामी नक्सली मिसिर बेसरा के साथ मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन और झारखंड पुलिस की ओर से झारखंड जगुआर की टीम शामिल थी।दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई। इसके बाद मिसिर बेसरा अपने दस्ता के सदस्यों के साथ पीछे हट गया।सुरक्षाबलों ने इस अभियान में 17 IED बम बरामद किया है,कई विस्फोटक और अन्य सामान भी बरामद किया गया है। मुठभेड़ के बाद मिसिर बेसरा का बेस कैंप ध्वस्त। बंकर में लाइट की सुविधा से लेकर दैनिक जरूरत का हर सामान मौजूद था। इसके अलावा वहां मोर्टार,विस्फोटक सहित अन्य हथियार और नक्सली साहित्य भी मिले हैं।
झारखंड पुलीस और सीआरपीएफ के जवानों ने भाकपा माओवादियों का नया मुख्यालय को किया ध्वस्त
Reviewed by PSA Live News
on
8:28:00 pm
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें