बिमल कुमार मिश्रा।
जैसे-जैसे चंद्रयान 3 का #प्रज्ञान_रोवर चाँद के दक्षिणी ध्रुव का भ्रमण करेगा, वैसे-वैसे अपने पहियों में इंप्रिंट #ISRO के लोगो और भारत के राष्ट्रीय चिन्ह का चित्र चाँद की धरती पर छोड़ता जाएगा ।
हवा की अनुपस्थिति के कारण भारतीय गौरव को दर्शाते ये चिन्ह हजारों सालों तक चाँद की जमीन पर अक्षुण्ण अवस्था में बने रहेंगे ।
हर भारतीय ख़ुशी है कि हम सब इस गौरवशाली पल का साक्षात्कार कर पाए ।
अद्भुत ! ये होता है छाप छोड़ने का सही उदाहरण, भारत के राष्ट्रीय चिन्ह चाँद के सतह को चुम लिया 👏
Reviewed by PSA Live News
on
5:18:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें