देवघर । गिरिडीह जिले के सरीया ग्राम निवासी विराट सिंह जो इक्यावन लिटर जल का कावँर लेकर देवघर पहूँचे का विश्व सनातन वैदिक संघ ने स्वागत किया। आज विराट ने जल चढ़ाकर भोलेनाथ की पुजा अर्चना की। विश्व सनातन वैदिक संघ के सचिव लक्ष्मीकांत मालवीय व संस्थापक सदस्य रंजय राय के द्वारा शिवगंगा घाट पर अंगवस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया। मौके पर कपिलदेव कुमार, अमीत कुमार इत्यादि लोग उपस्थित थे।
इक्यावन लिटर जल लेकर पहूँचे बाबाधाम विश्व सनातन वैदिक संघ के राष्ट्रीय सचिव ने किया स्वागत
Reviewed by PSA Live News
on
8:19:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें