रांची । झारखंड में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने 1 लाख 28 हजार 900 करोड़ का बजट पेश किया है। सरकार ने किसानों के लिए बड़ी घोषणा की है। बजट में किसानों की ऋण माफी को 50 हजार से बढ़ाकर दो लाख कर दिया है। इस योजना में एनपीए खाता धारक किसानों को भी शामिल करने का ऐलान किया है।
डॉ. रामेश्वर उरांव लगातार पांचवीं बार विधानसभा में बजट पेश किया। इस बार के बजट में पिछले साल से 3.7 फीसदी का इजाफा हुआ है। पिछले वित्तीय वर्ष का बजट 1 लाख 16 हजार 418 करोड़ रुपए था। चुनावी साल होने के कारण इस बार योजनाओं पर सरकार का फोकस है। आर्थिक विकास दर 7.7 फीसदी रहने का अनुमान है।
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने पेश किया1 लाख 28 हजार 900 करोड़ का बजट
Reviewed by PSA Live News
on
6:56:00 pm
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं: