रांची । झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक सह लोहरदगा लोकसभा कांग्रेस प्रभारी सुखदेव भगत सोमवार को लोहरदगा के अनेक समस्याओं को लेकर लोहरदगा उपायुक्त डॉक्टर बाघमरे प्रसाद कृष्ण से मुलाकात कर समस्याओं के निदान के संदर्भ में विचार विमर्श किये ।मौके पर सुखदेव भगत ने उपायुक्त को बताया कि जिले के कई प्रखंडों में ओलावृष्टि होने से सैकड़ो किसानों के फसल को काफी नुकसान हुआ है जिससे किसान काफी परेशान है। जिले के काफी किसान ऋण लेकर भी फसल लगाए थे। जल्द से जल्द क्षतिपूरक रिपोर्ट तैयार किया जाए ताकि किसानों को मुआवजा मिल सके। जिले में जो अबूवा आवास का सूची तैयार किया गया है उसमें अंक देने में काफी अनियमित हुई है यह बातें अनेक मुखिया ने उन्हें आकर बताया है। श्री भगत ने कहा कि जरूरतमंद को सबसे पहले अबुवा आवास मिलना चाहिए अगर आबुवा आवास में अनियमित हुई है तो फिजिकल जांच उसका होना चाहिए। श्री भगत ने कहा कि किस्को प्रखंड में कब्रिस्तान घेराव, सरना मसना घेराव की अनेक योजना ग्राम सभा से पारित होकर कल्याण विभाग में भेजा गया है बावजूद इसकी स्वीकृति हेतु रांची नहीं भेजा गया। जो योजना का ग्राम सभा से पारित है उसे स्वीकृत हेतु रांची भेजा जाए साथ ही अनेक समस्याओं के निदान हेतु भी उपायुक्त से चर्चा किये उपायुक्त ने कहा कि अबुवा आवास का चयन सही हुआ है अगर व्यक्ति विशेष कहीं गलत हुआ है तो उसका नाम उपलब्ध कराया जाए ताकि जांचोपरांत उस पर कार्रवाई किया जाएगा। ओलावृष्टि से किसानों के हुये फसल नुकसान का क्षतिपूरक रिपोर्ट शीघ्र तैयार करने, कल्याण विभाग से ग्राम सभा से स्वीकृत योजनाओं को जल्द स्वीकृत कराने हेतु रांची भेजने का आश्वसन दिए ।मौके पर पुलिस अधीक्षक हरीश बिन जमा, लोहरदगा लोकसभा कांग्रेस समन्वय ने समिति के सदस्य आलोक कुमार साहू उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: