ब्लॉग खोजें

सभी अखाड़े के समन्वय से ऐतिहासिक होगा रामनवमी शोभा यात्रा : ओझा

 

रांची । आज रांची महानगर का श्री सनातन महापंचायत की बैठक कोकर फिरायालाल बैंक्विट हॉल में महानगर संयोजक युवराज पासवान की अध्यक्षता में हुई, जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश के मुख्य संयोजक ललित नारायण ओझा संजय कुमार जायसवाल संजय मिनोचा संजय महतो चंदन प्रजापति उपस्थित रहे।  

श्री सनातन महा पंचायत की बैठक में  बूटी मोड़ बंद गाड़ी कोकर के अखाड़े के सैकड़ो युवा राम भक्त के बीच तिलक लगाकर हनुमान चालीसा का वितरण हुआ। 

सनातन महापंचायत के प्रदेश मुख्य संयोजक ललित नारायण ओझा ने युवा राम भक्तों से रामनवमी शोभा यात्रा झांकी में उत्साह के साथ अपने राम झंडा के साथ निकले एवं सभी युवा साथी को अपने-अपने घर पर राम झंडा लगाने का भी कहा एवं हर मंगलवार को शाम को बजरंगबली के मंदिर पर आरती में ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने अपने क्षेत्र में शामिल होने का भी आग्रह किया। 

इस श्री सनातन महापंचायत  का संचालन रणधीर कुमार रजक ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन नवीन सिंह पोली ने किया श्री सनातन महापंचायत में उपस्थित राजेश प्रजापति राणा रणधीर दीपक दास अवनीश सिंह नवीन सिंह साकेत राज नियर राज सनी पासवान सनोज कुमार सनोज कुमार सहित सैकड़ो राम भक्त उपस्थित रहे। 

सभी अखाड़े के समन्वय से ऐतिहासिक होगा रामनवमी शोभा यात्रा : ओझा सभी अखाड़े के समन्वय से ऐतिहासिक होगा रामनवमी शोभा यात्रा : ओझा Reviewed by PSA Live News on 8:22:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.